May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Asaduddin Owaisi ने सीमा विवाद को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला, पीएम को बताया कमजोर नाम लेने से लगता है डर

0
Asaduddin Owaisi attacks Modi government on Tawang clash

Asaduddin Owaisi On Tawang Clash: असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भारत और चीन के बीच हुए सीमा विवाद पर मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोला है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए केंद्र सरकार पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संसद में इस मामले पर बहस होना बेहद ही जरूरी है.

मोदी सरकार कर रही है लीपापोती- ओवैसी

बता दें कि 9 दिसंबर को अरुणाचल की तवांग सीमा पर भारत और चीनी सैनिक के बीच झड़प हुई थी. जिसकी खबर सेना ने 12 दिसंबर को दी. इस मामले पर सवाल उठाते हुए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सरकार पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा कि- “यह (तवांग) मोदी सरकार की लीपापोती है. इसलिए संसद में बहस जरूरी है, जहां पीएम को सवालों के जवाब देने चाहिए. हमारे लोगों से सच क्यों छुपाया जा रहा है?”

Asaduddin Owaisi

दरअसल असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) एक अंग्रेजी अखबार ‘द टेलीग्राफ’ में छपी एक खबर के हवाला देते हुए कहा कि- अगर ब्रिटेन के एक अखबार की यह रिपोर्ट सही है, तो इसका मतलब है कि चीन से लगी सीमा पर हालात उससे कहीं ज्यादा गंभीर हैं, जितना बताया जा रहा है. मामला लद्दाख से लेकर अरुणाचल तक गंभीर बना हुआ है. इसके लिए सरकार को जवाब देना चाहिए.

Asaduddin Owaisi

आपको बता दें कि अखबार में लिखा गया है कि- भारतीय सेना के सूत्रों ने अखबार को बताया कि पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में हर महीने कई घटनाएं हो रही हैं. दोनों देशों के सैनिकों के बीच अक्सर इस तरह की हिंसक झड़प होती रहती है. भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,

“पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के साथ आमना-सामना अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर विशेष रूप से यांग्त्से क्षेत्र में एक आम बात बन गई है. पिछले कुछ समय से एक महीने में औसतन दो या तीन बार इस तरह की झड़प होती रहती है.”

ओवैसी ने प्रधानमंत्री को बताया कमजोर

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इसी को मुद्दा बनाते हुए प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोला है. ओवैसी ने ट्विट करते हुए कहा कि- “हमारे पास एक मजबूत सेना है लेकिन बहुत कमजोर पीएम है. वे चीन का नाम लेने से भी डरते हैं, देश और नेता के बारे में पूछे जाने वाले सवालों से दूर भागते हैं और अब एक बड़े संकट की आड़ ले रहे हैं.” ओवैसी ने कहा कि इस मामले में केवल एक बहस के जरिए ही इसका जवाब मिल सकता है, लेकिन मामले पर सरकार का रुख अस्वीकार्य है.”

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में कंबल बांटने के दौरान मची भगदड़, 3 की मौत 5 घायल, TMC ने बीजेपी को बताया जिम्मेदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *