April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पश्चिम बंगाल में कंबल बांटने के दौरान मची भगदड़, 3 की मौत 5 घायल, TMC ने बीजेपी को बताया जिम्मेदार

0
3 Died in stampede at Suvendu Adhikari program

Three Dead in Asansol: बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) कल बुधवार (12 दिसंबर) को आसनसोल पहुंचे थे. जहां शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने एक कंबल वितरण समारोह में हिस्सा लिया था.

समारोह में भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, हादसे में 5 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 27 की है.

हादसे में दो औरत समेत 1 बच्चे की मौत

कंबल वितरण के दौरान मचे इस भगदड़ में दो औरत और एक बच्चे की मौत हो गई है. हालांकि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. मामले में आसनसोल के पुलिस आयुक्तालय के एक अधिकारी ने बताया कि- कंबल वितरण समारोह में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे.

मंच से कंबल वितरण का काम किया जा रहा था. ऐसे में कंबल पाने के लिए भीड़ मंच की ओर दौड़ पड़ी. जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस का कहना है कि इस कार्यक्रम का आयोजन एक धार्मिक समूह ने किया था. जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी. वहीं, शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

शुभेंदु अधिकारी ने कही ये बात

बताया जा रहा है कि भगदड़ के समय शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) कार्यक्रम स्थल से जा चुके थे. हालांकि उन्होंने घटना पर खेद व्यक्त किया है. हादसे को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि- ‘समारोह से मेरे निकलने के एक घंटे बाद पता चला कि ये घटना हुई है. मेरे रहते पुलिस की व्यवस्था संतोषजनक थी, लेकिन मेरे निकलते ही वहां से पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह हटा ली गई, मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा हूं.’

टीएमसी ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन जिले के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने किया था. वहीं, शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था. हादसे को लेकर टीएमसी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसे जिम्मेदार ठहराया है. टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि-

“शुभेंदु के कार्यक्रम में हुई तीन मौतों का जिम्मेदार कौन? पुलिस की इजाजत के बिना ही इस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें निर्दोष 3 लोगों की मौत हो गई. शुभेंदु ने विशेष रूप से जस्टिस राजशेखर मंथा का नाम क्यों लिया? वह अपने को कानून से परे क्यों समझता है? हमें सभी प्रश्नों पर विचार करना चाहिए.”

ये भी पढ़ें- दिल्ली में स्कूल जा रही छात्रा पर बाइक सवार युवकों ने फेंका तेजाब, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, गौतम गंभीर ने कि सार्वजनिक फांसी देने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *