May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल्ली में स्कूल जा रही छात्रा पर बाइक सवार युवकों ने फेंका तेजाब, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, गौतम गंभीर ने कि सार्वजनिक फांसी देने की मांग

0
Gautam Gambhir on Acid Attack

Gautam Gambhir on Acid Attack: राजधानी दिल्ली में आज बुधवार 14 दिसंबर को बाइक सवार मनबढ़ युवकों ने एक छात्रा एक उपर तेजाब फेंक (Acid Attack) दिया है. घटना द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास की है. घटना को लेकर दिल्ली के लोगों में भारी आक्रोश है.

इस मामले पर बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. गौतम गंभीर ने छात्रा के उपर तेजाब फेंकने वाले को सार्वजनिक रूप से फांसी देने की मांग की है.

पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी

एसिड अटैक (Acid Attack) में छात्रा के आंखों और चेहरे पर तेजाब गिरा है. हालांकि छात्रा को कितनी गंभीर चोट आई अभी तक इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. इलाज के लिए उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि छात्रा की प्रारंभिक इलाज की रिपोर्ट ठीक है.

द्वारका पुलिस उपायुक्त हर्षवर्धन मंडावा ने बताया कि घायल छात्रा के अपने परिचित दो व्यक्तियों पर संदेह जताया है. जिसके आधार पर मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. उसके बाद आगे की जांच की जाएगी.

आरोपियों को फांसी देने की जरुरत- गौतम गंभीर

वहीं, मामले (Acid Attack) पर बीजेपी सासंद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कड़े शब्दों में कहा कि- “शब्द कोई न्याय नहीं कर सकते। हमें इन जानवरों में असहनीय दर्द पैसा करना होगा। द्वारका में स्कूल की लड़की पर तेजाब फेंकने वाले लड़के को अधिकारियों की ओर से सबके सामने फांसी देने की जरुरत है.”

अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एसीड हमले (Acid Attack) पर ट्वीट करते हुए कहा कि- “ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अपराधियों की इतनी हिम्मत आखिर हो कैसे गई? अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है.”

महिला आयोग ने भेजा नोटिस

एसिड हमले (Acid Attack) मामले में दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने दिल्ली पुलिस को हमलावरों को गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी सजा देने का नोटिस जारी किया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा,”देश की राजधानी में दिन दहाड़े एक स्कूली बच्ची पर 2 बदमाश दबंगई से तेजाब फेंककर निकल जाते हैं. क्या किसी को भी अब कानून का डर है? क्यों तेजाब पर बैन नहीं लगाया जाता? शेम”

ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra में राहुल गांधी के साथ जुड़े RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, दौसा में लिखे गए Rahul go back के नारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *