May 7, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अश्विन और कुलदीप ने भारत को पहुँचाया 400 रनों के पार, मेजबान बांग्लादेश की खराब शुरुआत

0
IND vs BAN 1st Test

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 404 रनों पर समाप्त हुई. पहले दिन (IND vs BAN 1st Test) के स्कोर 278 रनों से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया को शुरुआत में ही श्रेयस अय्यर के रूप में एक बड़ा झटका लगा.

अय्यर पहले दिन के खेल के अपने स्कोर में केवल 4 रन ही जोड़ पाए और 86 रन बनाकर आउट हुए. खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश केवल 8 रनों के स्कोर पर अपने 2 विकेट गवां चूका है.

अश्विन और कुलदीप यादव की शानदार बल्लेबाज

IND vs BAN 1st Test

IND vs BAN 1st Test: श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद टीम इंडिया की पारी 350 रनों के अंदर सिमटती नजर आ रही थी. लेकिन, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने मिलकर मेजबान बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 92 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाते हुए टीम का स्कोर 400 रनों के पार पहुंचा दिया.

अश्विन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 58 रन बनाए. वही लम्बे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने भी 40 रनों की उपयोगी पारी खेली. बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 4-4 विकेट हासिल किये.

पहले दिन के खेल का हाल

IND vs BAN 1st Test Day 1

मैच (IND vs BAN 1st Test) के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 278 रन बनाए थे. टॉस जीतकर पहले बल्ल्बाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपने शुरूआती 3 विकेट 48 रनों के स्कोर पर ही गवां दिए थे. गिल 20 और कप्तान राहुल 22 रन बनाकर आउट हुए. जबकि, विराट कोहली केवल 1 रन ही बना पाए. उसके बाद ऋषभ पंत ने काउंटर अटैक करते हुए 45 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेल टीम को मुश्किलों से उबारा.

पंत के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 149 रन जोड़े और टीम का स्कोर 250 रनों के पार पहुंचाया. पुजारा अपना शतक तो पूरा नहीं कर पाए लेकिन इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 90 रनों की बहुमूल्य पारी खेली.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम का हुआ एलान, विलियमसन की जगह साऊदी बने टीम के नए कप्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *