April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

लैंडिंग से ठीक पहले कैप्टन कमल केसी ने क्यों बदला था निर्णय?, नेपाल के लिए मनहूस रहा है 15 जनवरी का दिन

0

Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे (Nepal Plane Crash) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने यह आ रही है कि लैंडिग से कुछ देर पहले कैप्टन कमल केसी (Captain Kamal KC) ने अपना निर्णय बदलते हुए निर्धारित रनवे पर उतरने की बजाय दुसरे रनवे पर उतरने की इजाजत मांगी थी.

इसके बाद से ही विमान हादसे को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि क्या कैप्टन को हादसे की पहले ही आशंका हो गई थी या फिर कुछ और.? गौरतलब है कि रविवार 15 जनवरी को हुए विमान हादसे (Plane Crash)  में क्रू मेंबर समेत कुल 72 लोगों की मौत हो चुकी है.

लैंडिंग से ठीक पहले बदला निर्णय

नेपाल विमान हादसा

दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त (Nepal Plane Crash)  हुए यती एयरलाइंस के विमान ने रनवे से 24.5 किलोमीटर की दूरी तक आने के बाद अपना लैंडिंग पैड बदल लिया. एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हुए यती एयरलाइंस के विमान ने रनवे से 24.5 किलोमीटर की दूरी तक आने के बाद अपना लैंडिंग पैड बदल लिया.

विमान के कैप्टन कमल केसी (Captain Kamal KC) को रनवे 30 पर लैंडिंग की अनुमति दी जा चुकी थी. वही, विमान के उड़ान में भी कोई समस्या नहीं थी. लेकिन कैप्टन केसी ने विमान के लैंडिंग से कुछ समय पहले ही कहा कि- “मैं अपना निर्णय बदल रहा हूं, और उन्होंने रनवे 12 पर प्लेन उतारने की इजाजत मांगी”

लैंडिंग गियर खोलते समय बिगड़ा संतुलन

नेपाल विमान हादसा

रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान को जब लैंडिंग की मंजूरी दी गई थी तो उस समय वह विजिबिलिटी स्पेस मे था. एयरपोर्ट के ट्रैफिक कंट्रोलर के मुताबिक जब विमान का लैंडिंग गियर खोला गया तो विमान अपनी ऊंचाई को बरकरार नहीं रख सका और नीचे की तरफ जाने लगा. ऐसे में विमान ने अपना संतुलन खो दिया और क्रैश होते हुए नीचे (Nepal Plane Crash) गिर गया. जिसमें सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई.

विमान हादसे (Nepal Plane Crash)  की वजह का पता लगाने के लिए सरकार ने पांच सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया है. इसके साथ ही हवाई हादसों को रोकने के लिए सभी घरेलू एयरलाइंस को उड़ान से पहले अनिवार्य तकनीकी जांच कराने का निर्देश दिया है.

नेपाल के लिए मनहूस रहा है 15 जनवरी का दिन

nepal plane crash

आपको बता दें कि नेपाल के लिए 15 जनवरी का दिन एक काले दिन के समान रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि 15 जनवरी ने नेपाल को बड़े ही गहरे जख्म दिए हैं. दरअसल 89 पहले 15 जनवरी 1934 को नेपाल में आए भीषण भूकंप से लगभग 11000 लोगों की मौत हुई थी.

वहीं, अब 15 जनवरी 2023 को येति एयरलाइंस का एक विमान पोखरा हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त (Nepal Plane Crash)  हो गया. जिसमें,  विमान में सवार सभी 72 यात्रियों के मौत की सूचना है.

 

ये भी पढ़ें- Nepal plane crash का र्ददनाक वीडियो आया सामने, अब तक 68 लोगों का शव बरामद, को-पायलट अंजू के पति का भी विमान हादसे में हुई थी मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *