April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हराकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सभी दिग्गज टीमें रह गयी पीछे

0
IND vs SL 3rd ODI

IND vs SL 3rd ODI: श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 317 रनों के बड़े अंतर से एक यादगार जीत हासिल करते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया.

मैच (IND vs SL 3rd ODI) में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली और शुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम केवल 73 रनों के स्कोर पर सिमट गयी. इस तरह भारत ने एक बड़ी जीत दर्ज की और रनों के मामले में सबसे जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया.

रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत

IND vs SL 3rd ODI

श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL 3rd ODI) 317 रनों की यह जीत वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से अभी तक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले कोई भी टीम वनडे में 300 रनों के अंतर से जीत हासिल नहीं कर पायी थी. भारत से पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज था. न्यूजीलैंड ने साल 2008 में आयरलैंड को 290 रनों के अंतर से हराया था और रिकॉर्ड अपने नाम किया था लेकिन अब वह दूसरे नंबर पर खिसक गई है.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 2015 में अफगानिस्तान को 275 रनों के अंतर से हराया था. वहीं चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है, जिसने 2010 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 272 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी

मेहमान श्रीलंका का हुआ सूपड़ा साफ़

IND vs SL 3rd ODI

बात अगर मैच (IND vs SL 3rd ODI) की करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने मिलकर शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े. रोहित ने 42 रन बनाए. उसके बाद गिल और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच दुसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी हुई. गिल ने 97 गेंदों पर 116 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

उनके आउट होने के बाद विराट ने आक्रामक रुख अपनाया और केवल 110 गेंदों पर 13 चौके और 8 छक्कों की मदद से 166 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम केवल 73 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी. टीम की तरह से महज तीन ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुँच पाए. नुवानिन्दु फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाये. वहीं कसुन रजिता 13 रन बनाकर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें : मेहमान श्रीलंका का सूपड़ा साफ़ करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, फ्री में मैच का लुफ्त उठाने के लिए अपनाए यह तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *