March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Nepal plane crash का र्ददनाक वीडियो आया सामने, अब तक 68 लोगों का शव बरामद, को-पायलट अंजू के पति का भी विमान हादसे में हुई थी मौत

0
Nepal plane crash died 72 including co pilot Anju

Nepal Plane Crash: नेपाल में 15 जनवरी रविवार को बड़ा विमान हादसा (Plane Crash) हुआ था. हादसे के समय कुल 72 यात्री सवार थे. जिसमें से अब तक 68 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. वहीं, बाकि के 4 शवों का अभी भी तलाश जारी है. नेपाल की सेना ने बयान जारी करते हुए कहा है कि- उन्हें अभी तक विमान हादसे में कोई भी जिंदा नहीं मिला है.

विमान हादसे (Plane Crash) को लेकर पायलटों और विमान दुर्घटना जांच विशेषज्ञों का कहना है कि दुर्घटना का कारण गलत संचालन, विमान प्रणाली की खराबी या पायलट की थकान हो सकता है. हालांकि उनका कहना है कि विमान दुर्घटना के सही कारणों का पता पूरी जांच होने के बाद ही चल सकेगा.

मरने वालों में 5 भारतीय शामिल

बता दें कि नेपाल में हुए यति एयरलाइंस के विमान दुर्घटना (Plane Crash) में हादस के समय 72 लोग सवार थे. दो इंजन वाला टर्बोप्रॉप एटीआर 72 विमान लैंड होने से कुछ समय पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में जान गवांने वाले 5 भारतीय भी शामिल थे. जिनमें से 4 लोग उत्तर प्रदेश और एक बिहार का रहने वाला था.

उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने रविवार को बताया, ‘नेपाल में हुए विमान हादसे (Plane Crash) में गाजीपुर के रहने वाले सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, अभिषेक कुशवाहा और विशाल शर्मा भी शामिल हैं. वे कासिमाबाद तहसील के विभिन्न गांवों के रहने वाले थे.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर नेपाल विमान हादसे (Plane Crash) का एक वीडियों वायरल हो रहा है. जिसके बारें में यह कहा जा रहा है कि हादसे से ठीक पहले विमान में सवार एक भारतीय युवक ने फेसबुक पर खुद को लाइव किया था. जिस वजह से हादसे का यह खौफनाक वीडियों कैमरे में कैद हो गया.

हादसे में कैप्टन और को-पायलट की भी मौत

दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान एटीआर-72 में सीनियर कैप्टन कमल केसी और सह-पायलट अंजू खतीवड़ा की भी जान (Plane Crash) चली गई. बता दें कि अंजू सह-पायलट से जल्द ही कैप्टन बनने वाली थी. कैप्टन कमल केसी के पास विमान उड़ाने का करीब 35 साल का अनुभव था. कैप्टन केसी इससे पहले कई पायलटों को ट्रेनिंग दे चुके थे.

अंजू के पति की भी विमान हादसे में हुई थी मौत

आपको बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाली अंजू खतीवड़ा के पति दीपक पोखरेल की भी यति एयरलाइंस के विमान हादसे (Plane Crash) में ही मौत हो गई थी. हादसे के समय दीपक भी को-पायलट के पद पर तैनात थे. उनके विमान का हादसा 21 जून 2006 को हुआ था. इस विमान (9एन-एईक्यू) ने नेपालगंज से सुर्खेत के लिए उड़ान भरी थी लेकिन दुर्घटना हो गया. इसमें चार क्रू मेंबर और छह यात्रियों की मौत हो गई थी.

 

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फोन से 3 बार मिली जान से मारने की धमकी, अज्ञात शख्स ने मांगी 100 करोड़ की फिरौती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *