Neem Leaves For Health: नीम (Neem) को “सर्वरोग निवारिणी” के नाम से भी जाना जाता है जिसका मतलब होता है सभी बीमारियों का इलाजकर्ता (All Disease Cure)। इसकी जड़ों से लेकर तने तक और फूल से लेकर फल तक का उपयोग विभिन्न दवाइयों (Medicine) को बनाने में किया जाता है।
नीम की पत्तियां संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए लाभकारी (Benefits) होती हैं। आप कई सारी बीमारियों के लिए इसका उपयोग (Neem Leaves For Health) कर सकते हैं। पेट से लेकर बाल, त्वचा या दांत किसी भी अंग की समस्या से परेशानी हैं तो नीम का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। तो आइए जानते हैं कैसे करें नीम का उपयोग और इसके फायदों (Neem Leaves For Health) बारे में।

नीम के फायदें
- नीम का तेल या फेस पैक स्किन के लिए ड्राइनेस लाने वाला और जल्दी से त्वचा में समाने वाला होता है यानी बहुत लाइट होता है। इसलिए ऐक्ने प्रोन स्किन या ऑइली स्किन के लिए ये एक शानदार विकल्प है।
- नीम एस्ट्रिजेंट की तरह काम करता है। आसान भाषा में आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि यह आपकी त्वचा में कसावट लाने में मददगार है।
- नीम का लेप त्वचा की जलन को शांत करने का काम करता है। सनबर्न, टैनिंग, स्किन डिहाइड्रेशन इत्यादि को दूर करने के लिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं। डिहाइड्रेट स्किन पर नीम का लेप दही या शहद मिलाकर लगाना चाहिए।
अनेक रोगों का रामबाण इलाज
- नीम की नई पत्तियां, जिनका रंग हल्का मरून होता है, ये पत्तियां चबाने में कड़वी नहीं लगती हैं और स्वस्थ रहने के लिए रामबाण औषधि होती हैं।
- हर दिन सुबह के समय खाली पेट नीम की पत्तियां चबाने से शुगर की समस्या नहीं होती है।
- जो लोग रोज नीम की पत्तियां खाते हैं, उनका पाचन ठीक रहता है।
- नीम की पत्तियां खाने से लंग्स सुरक्षित रहते हैं और सांस संबंधी बीमारियां नहीं होती हैं।
- थकान हावी नहीं होती है और मूड फ्रेश रहता है।
- शरीर पर चोट लगने के घाव जल्दी भर जाते हैं।
- इससे जी मिचलाना या मितली की समस्या नहीं होती है।
यह भी पढ़ें- Skin Fasting: Skin Fasting: क्या है स्किन फास्टिंग? जानें कैसे दे सकता चेहरे को नेचुरल ग्लो और इसके फायदें