May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘ऋषभ पंत टीम में नहीं है तो मै भारत को फेवरिट नहीं मानता’, वर्ल्ड कप से पहले पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

0
Rishabh Pant

Rishabh Pant : 1983 वर्ल्ड कप की विजेता टीम का हिस्सा रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर के श्रीकांत (K Srikkanth) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर बड़ी प्रातक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस वर्ल्ड कप में वो मेजबान भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को फेवरिट नहीं मान रहे हैं.

उन्होंने इसके पीछे की बड़ी वजह भी बताई है. उनके मुताबिक़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नहीं होने से टीम इंडिया को बड़ा नुकसान होने वाला है. अगर पंत फिट टीम में होते तो मै भारतीय टीम को फेवरिट मानता.

रोड एक्सीडेंट में चोटिल हो गए पंत

Rishabh Pant

आपको बता दें कि पिछले साल दिल्ली से अपने घर जाते समय रुड़की में पंत (Rishabh Pant) के कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया था. जिसमे उन्होंने काफी गंभीर चोटें आई थी. जिसके बाद उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा है. जिसके कारण से वो क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और अहम टूर्नामेंट मिस कर चूके हैं. वही वर्ल्ड कप में उनकी वापसी की भी काफी कम ही उम्मीद है.

सर्जरी के बाद अब पंत (Rishabh Pant) ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब शुरू कर दिया है. वो दिन पर दिन बेहतर होते जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें मैदान में वापसी करने में अभी लंबा समय लगेगा. पंत अभी तक अधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं लेकिन उनके फिटनेस को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है कि वो इसमें खेलेंगे या नहीं.

टीम इंडिया को खलेगी पंत की कमी – श्रीकांत

Rishabh Pant

इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान के श्रीकांत ने कहा कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फिटनेस के बारे में हमे नहीं पता. अगर वो खेल रहे होते तो मै टीम इंडिया को फेवरिट मानता. उनके फिटनेस के उपर अभी सवालिया निशाना है. वर्ल्ड कप से पहले पंत कितना फिट हो पाएंगे, ये किसी को नहीं पता. मुझे इस पर संदेह है और कई सारे लोगों को है कि पंत 2023 का वर्ल्ड कप खलेंगे या नहीं. अगर वो खेलते है तो बड़ा फैक्टर साबित होंगे.

यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के बाद आयरलैंड दौरे पर जायेगी टीम इंडिया, ICC ने साझा किया पूरा कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *