May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

वेस्टइंडीज के बाद आयरलैंड दौरे पर जायेगी टीम इंडिया, ICC ने साझा किया पूरा कार्यक्रम

0
IND vs IRE

IND vs IRE : वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) आयरलैंड के दौरे पर जायेगी. वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम को दो टेस्‍ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है. वही इसके बाद अगस्त में आयरलैंड में टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त को होगी और आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा.

हालांकि बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा इस सीरीज को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है लेकिन आईसीसी (ICC) के मुताबिक भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ (IND vs IRE) 18, 20 और 23 अगस्‍त को तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी. यह सभी मैच मालाहाइड में खेले जाएंगे.

आयरलैंड के सीईओ ने जताई ख़ुशी

IND vs IRE

आयरलैंड क्रिकेट (Ireland Cricket) के सीईओ वॉरेन ड्यूट्रम ने टीम इंडिया के इस दौरे को लेकर ख़ुशी जताई है. उन्होंने कहा कि, वो एक साल के अंदर भारतीय टीम का दोबारा स्‍वागत करके खुश है. हम 12 महीने में आयरलैंड में दोबारा आने के लिए भारत का स्‍वागत करते हैं. 2022 में खेली गयी 2 मैचों की सीरीज के सारे टिकट बिक गए थे. तो इस साल तीन मैचों की सीरीज से फैंस को आनंद उठाने का ज्‍यादा मौका मिलेगा. यह यादगार पल होगा.’

वॉरेन ने आगे कहा, ‘हम सबसे पहले बीसीसीआई को धन्‍यवाद देना चाहते हैं, जिन्‍होंने भारतीय टीम के व्‍यस्‍त कार्यक्रम के बीच आयरलैंड में शामिल होना जारी रखा और हमारे साथ सुनिश्चित किया कि फैंस की सुविधा के हिसाब से कार्यक्रम हो. शुक्रवार और रविवार को मैच होने से फैंस की उपलब्‍धता की बड़ी उम्‍मीद है.’

हार्दिक की कप्तानी में किया था सूपड़ा साफ़

IND vs IRE

आयरलैंड के पिछले दौरे (IND vs IRE) पर 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली गयी थी. जिसमे भारतीय टीम ने 2 मैचों को अपने नाम करते हुए मेजबान आयरलैंड का सूपड़ा साफ़ कर दिया था. दीपक हूडा ने आईपीएल की अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए दूसरे टी20 मैच में ताबड़तोड़ शतक जड़ा था. हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी.

यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर ने परिवार संग केन्या में की जंगल सफारी की सैर, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *