May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने हरी झंडी दिखाकर गंगा विलास को किया रवाना, कहा- आधुनिकता और आस्था के साथ राग से लेकर स्वाद तक यहां मिलेगा सबकुछ

0
Narendra Modi flagged off Ganga Vilas Cruise Tent City

PM flagged off Ganga Vilas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज 13 जनवरी शुक्रवार को वर्चुअली माध्यम से वाराणसी में टेंट सिटी (Tent City) का उद्घाटन किया और विशाल क्रूज गंगा विलास (Ganga Vilas) को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत अन्य कई लोग मौजूद रहें.

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वर्चुअली माध्यम से ही कार्यक्रम को संबोधित किया. संबोधन के दौरान पीएम ने क्रूज टूरिज्म को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि-गंगा विलास की तर्ज पर देश की कई नदियों पर काम चल रहा है. जिसके लिए 111 राष्ट्रीय जलमार्गों को विकसित किया जा रहा है.

क्रूज यात्रियों के सुखद यात्रा की कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रिवर क्रूज गंगा विलास को रवाना करने के बाद सभी क्रूज यात्रियों को सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि- “गंगा नदी हमारे लिए सिर्फ जलधारा नहीं है, बल्कि प्राचीन काल से तप-तपस्वियों की साक्षी है. मां गंगा ने भारतीयों को हमेशा पोषित किया है, प्रेरित किया है.”

पीएम मोदी ने कहा कि- “गंगा पट्टी (गंगा के किनारे बसी आबादी) आजादी के बाद पिछड़ती चली गई. लाखों लोगों का पलायन हुआ, इस स्थिति को बदलना जरूरी था और हमने नई सोच के साथ काम करना शुरू किया. एक तरफ नमामी गंगे के माध्यम से गंगा की निर्मलता के लिए काम किया, दूसरी तरफ अर्थ गंगा पर भी काम किया. आर्थिक गतिविधियों का नया वातावरण बनाया.”

भारत को शब्दों नहीं दिलों से समझ सकते हैं- पीएम

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, “यूपी, बिहार, असम, बंगाल और बांग्लादेश की यात्रा के दौरान यह क्रूज हर तरह की सुविधा मुहैया करवाएगा. मैं सभी विदेशी टूरिस्ट का विशेष अभिनंदन करता हूं जो पहले सफर पर निकलने वाले हैं. मैं कहूंगा कि भारत के पास वो सबकुछ है जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं. भारत की व्याख्या शब्दों में नहीं की जा सकती, हमें दिल से समझा सकता है.”

‘क्रूज टूरिज्म का नया दौर’

Narendra Modi

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने आगे कहा कि- “क्रूज टूरिज्म का नया दौर इस क्षेत्र में रोजगार, स्वरोजगार के नए अवसर देगा. विदेशी पर्यटकों के साथ देश के पर्यटकों के लिए भी ये खास अनुभव होगा. ये क्रूज जहां से भी गुजरेगा वहां विकास की नई रोशनी लाएगा. हम शहरों के बीच लंबे रिवर क्रूज के अलावा, अलग-अलग शहरों में छोटे क्रूज को भी बढ़ावा दे रहे हैं. काशी में भी ऐसी व्यवस्था चल रही है. बजट से लेकर लग्जरी क्रूज तक, हर प्रकार की सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है.”

टेंट सिटी में मिलेगा राग और स्वाद- पीएम मोदी

Tent City Varanasi

वहीं, गंगा पार के क्षेत्रों में बने नई टेंट सिटी के बारे में पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “काशी आने वाले लोगों को नया अनुभव मिलेगा. इस टेंट सिटी में आधुनिकता और आस्था के साथ- साथ राग से लेकर स्वाद तक सबकुछ देखने और सुनने को मिलेगा.” उन्होंने कहा कि- “आज का ये आयोजन 2014 के बाद से देश में जो नीतियां बनीं, जो दिशा तय हुई, उसका प्रतिबिंब है. 21वीं सदी का ये दशक, भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर की कायाकल्प का दशक है.”

22 दिसंबर को कोलकाता से हुआ था रवाना

बता दें कि यह विशाल क्रूज गंगा विलास (Ganga Vilas) स्विटजरलैंड के 32 सैलानियों को लेकर 22 दिसंबर को कोलकाता से रवाना हुआ था. जो बंगाल, झारखंड, बिहार होते हुए पिछले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया. वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ तक दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर यात्रा करते हुए यह लक्जरी क्रूज गंगा विलास 3,200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा. जिसे आज वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

बता दें कि गंगा विलास क्रूज भारत और बांग्लादेश में 5 राज्यों से होकर गुजरेगा. यात्रा के दौरान सैलानी यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम में कुल 27 नदी प्रणालियों का भ्रमण करेंगे. बता दें कि यात्रा के दौरान गंगा विलास (Ganga Vilas) गंगा, मेघना और ब्रह्मपुत्र तीन प्रमुख नदियों से होकर गुजरेगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक 51-दिवसीय यह गंगा विलास (Ganga Vilas) क्रूज यात्रा 50 लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर रुकेगी, जिसमें विश्व धरोहर स्थल, राष्ट्रीय उद्यान, नदी घाट और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका, असम में गुवाहाटी जैसे महत्वपूर्ण शहर शामिल हैं.

 

ये भी पढ़ें- Sharad Yadav के निधन पर पीएम मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं ने जताया दुख, भावुक लालू यादव ने कहा- ‘ऐसे अलविदा नहीं कहना था… शरद भाई’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *