April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Sharad Yadav के निधन पर पीएम मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं ने जताया दुख, भावुक लालू यादव ने कहा- ‘ऐसे अलविदा नहीं कहना था… शरद भाई’

0
Leaders paid tribute on death of Sharad Yadav

Sharad Yadav Passed Away: जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav) का निधन हो गया है. 12 जनवरी गुरुवार की रात गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. कल शनिवार को मध्य प्रदेश के पैतृक गांव बंदाई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन से पूरे राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. पीएम मोदी और लालू यादव समेत अन्य कई राजनितिक हस्तियों ने ट्वीट कर शरद को श्रद्धांजलि अर्पीत की है.

अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे दिग्गज

शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन की खबर उनकी बेटी शुभाषिनी यादव ने दी. शुभाषिनी ने ट्वीट कर बताया कि- “पापा नहीं रहें.” बता दें कि शरद यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इस बीच गुरुवार की रात वह अपनी छत पर बेहोश हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में लाया गया.

जहां रात 10 बजकर 19 मिनट पर उनका देहांत हो गया. शरद यादव (Sharad Yadav) के पार्थिव शरीर को दिल्ली के छतरपुर स्थित उनके निवास स्थान पर रखा गया है, जहां राजनीति से जुड़े दिग्गज उनके अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने व्यक्त किया शोक

शरद यादव (Sharad Yadav) की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “शरद यादव के निधन से दुखी हूं. सार्वजनिक जीवन में अपने लंबे वर्षों में, उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया. वह डॉ. लोहिया के आदर्शों से बहुत प्रेरित थे. मैं हमेशा उनके साथ हुई अपनी बातचीत को संजोकर रखूंगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”

ऐसे अलविदा नहीं कहना था- लालू यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन पर वीडियो संदेश जारी किया है. जिसमें वह काफी भावुक दिख रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो ने ट्वीट कर लिखा- “अभी सिंगापुर में रात्रि में के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला. बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं.

आने से पहले मुलाकात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में. शरद भाई…ऐसे अलविदा नहीं कहना था. भावपूर्ण श्रद्धांजलि!”. बता दें कि लालू यादव इस समय सिंगापुर में हैं. हाल हीं में उनका किडनी ट्रॉंसप्लांट हुआ है.

सीएम नीतीश ने जताया दुख

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन पर दुख जताया है. सीएम नीतीश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी का निधन दुःखद. शरद यादव जी से मेरा बहुत गहरा संबंध था. मैं उनके निधन की खबर से स्तब्ध एवं मर्माहत हूं. वे एक प्रखर समाजवादी नेता थे. उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.”

शरद यादव जी से मैंने बहुत कुछ सीखा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी शरद यादव के निधन पर शोक जताया है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “शरद यादव जी समाजवाद के पुरोधा होने के साथ एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. उनके शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. देश के लिए उनका योगदान सदा याद रखा जाएगा.”

तेजस्वी यादव ने कही ये बात

बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा- ” ‘मंडल मसीहा, राजद के वरिष्ठ नेता, महान समाजवादी नेता मेरे अभिभावक आदरणीय शरद यादव जी के असामयिक निधन की खबर से मर्माहत हूं. कुछ कह पाने में असमर्थ हूं. माता जी और भाई शांतनु से वार्ता हुई. दुःख की इस घड़ी में संपूर्ण समाजवादी परिवार परिजनों के साथ है.”

योगी आदित्यनाथ ने जाहिर किया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन पर दुख जाहिर किया. उन्होंने ट्वीट करेत हुए कहा कि- “पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शरद यादव जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति! “

 

ये भी पढ़ें- JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का 75 साल की उम्र में निधन, मध्यप्रदेश के पैतृक बंदाई गांव में कल होगा अंतिम संस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *