May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत की जीत में चमके राहुल और कुलदीप, टीम इंडिया ने सीरीज में बनायी 2-0 की अजेय बढ़त

0
IND vs SL 2nd ODI

IND vs SL 2nd ODI: कोलकाता के एतिहासिक ईडन गार्डेन स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दुसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेट से शानदार जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढत बना ली.

मैच (IND vs SL 2nd ODI) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान श्रीलंका की पूरी टीम 39.4 ओवर में 215 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 43.2 ओवर में 6 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

श्रीलंका की अच्छी शुरुआत

IND vs SL 2nd ODI

दुसरे वनडे (IND vs SL 2nd ODI) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान श्रीलंका की शुरुआत इस मैच में भी कुछ ख़ास नहीं हो पायी. मोहम्मद सिराज ने अविष्का फ़र्नांडो (20) को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई.

उसके बाद अपना डेब्यू मैच खेल रहे नुवानिदु फ़र्नांडो और कुशल मेंडिस ने दुसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. फ़र्नांडो ने रनआउट होने से पहले 50 रन बनाए. वही मेंडिस ने 34 रन बनाए.

कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी

IND vs SL 2nd ODI

IND vs SL 2nd ODI: बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही श्रीलंकन बल्लेबाजी भारतीय स्पिन गेंदबाजों के जाल में फंसने से खुद को बचा नहीं पाए. युजवेंद्र चहल की जगह टीम में शामिल किये गए कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की जोड़ी ने श्रीलंका के मध्यक्रम को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया.

एक समय पर 1 विकेट पर 102 रन बनाकर मजबूर स्थिति में दिख रही श्रीलंका ने 7 विकेट 152 रनों के स्कोर पर गवां दिए. निचले क्रम के बल्लेबाजों की कोशिश ने मेहमान टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया. भारत की और से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट हासिल किये.

केएल राहुल ने खेली सूझबूझ भरी पारी

IND vs SL 2nd ODI

IND vs SL 2nd ODI: लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने मिलकर ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई लेकिन दोनों बल्लेबाज अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. रोहित 21 गेंदों पर 17 और गिल 12 गेंदों पर 21 रन बनाकर चलते बने. उसके बाद विराट कोहली (4) और श्रेयस अय्यर (28) भी ज्यादा देर अपनी विकेट नहीं बचा पाए.

86 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गवांकर मुश्किल में फंसती दिख रही भारतीय टीम को केएल राहुल और हार्दिक पंडया ने मिलकर संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पांचवें विकेट के 75 75 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुँचाया. हार्दिक तो 36 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन राहुल दुसरे छोड़ पर टिके रहे और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. राहुल ने 103 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली.

यह भी पढ़ें : पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ तिहरा शतक जड़ रचा इतिहास, दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *