April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ तिहरा शतक जड़ रचा इतिहास, दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

0
Prithvi Shaw

Ranji Trophy 2022-23 के पांचवें राउंड की शुरुआत सोमवार से हुई. काफी लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने असम के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया.

पहले दिन दोहरा शतक बनाकर नबाद लौटे पृथ्वी (Prithvi Shaw) ने दुसरे दिन अपना तिहरा शतक पूरा किया. हालाँकि वो 400 के आंकड़ें को नहीं छू पाए और 379 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि को अपने नाम दर्ज करवा लिया.

मुंबई के लिए बनाया सबसे बड़ा स्कोर

Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ ने 379 रनों की अपनी रिकॉर्डतोड़ पारी में 383 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 49 चौके और चार छक्के भी लगाए. अपनी पारी से शॉ ने संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिनके नाम रणजी ट्रॉफी का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज था. मांजरेकर ने 1990-91 के रणजी सीजन में हैदराबाद के खिलाफ 377 रन बनाए थे.

इसी के साथ पृथ्वी अब रणजी ट्राफी के इतिहास में मुंबई के लिए एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा शॉ रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने

इस ख़ास रिकॉर्ड से रह गए पीछे

Prithvi Shaw

पृथ्वी अब रणजी ट्राफी के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुसरे बल्लेबाज बन गए हैं. लेकिन वह बीबी निम्बालकर के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में उनके नाम सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्होंने 1948-49 में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए काठियावाड़ के खिलाफ नाबाद 443 रनों की मैराथन पारी खेली थी.

अपनी पारी में उन्होंने 49 चौके और एक छक्का लगाया था. उनकी पारी की मदद से महराष्ट्र ने 826/4 का विशाल स्कोर बनाया था और जीत भी दर्ज की थी. खबर लिखे जाने तक दुसरे दिन का खेल समाप्त होने तक असम ने 1 विकेट पर 129 रन बना लिए हैं. वो अभी भी मुंबई के स्कोर से 558 रन पीछे हैं. मुंबई ने अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 687 रन बनाकर घोषित की. पृथ्वी के अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 191 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : IPL 2023 से आधिकारिक तौर पर बाहर हुए ऋषभ पंत, इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा टीम का कप्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *