May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कोई टी-शर्ट पहनकर संन्यासी नहीं बन सकता, बाबा रामदेव ने बताया Rahul Gandhi को क्यो नहीं लगती ठंड?

0
Baba Ramdev on Rahul Gandhi T-shirt

Rahul Gandhi T-shirt Controversy : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस समय अपनी भारत जोड़ो यात्रा और टी-शर्ट को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इस समय पूरा देश कड़ाके की ठंड के चपेट में है. वहीं, दूसरी ओर यात्रा पर निकले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भीषण ठंड में केवल एक टी-शर्ट और पैंट पर चल रहे हैं.

ऐसे में राहुल की टी-शर्ट को लेकर भी अब सियासत होने लगी है. इस बीच बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी और बाबा रामदेव ने राहुल गांधी के टी-शर्ट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

रामदेव ने बताया राहुल को क्यों नहीं लगती ठंड

बाबा रामदेव राहुल गांधी

योग गुरू बाबा रामदेव (Ramdev) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टी शर्ट पर चुटकी लेते हुए कहा कि- राहुल गांधी ने टी-शर्ट के अंदर इनर पहनी हुई है. इसलिए उन्हें ठंड नहीं लग रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से वो अपनी खोई हुई राजनीतिक विरासत पाने की कोशिश कर रहे हैं.

रामदेव ने आगे कहा कि- भारत तपस्वियों, पुजारियों, ब्राह्मणों, दलितों सबका देश है. राजनीतिक लोग इन्हें बांटने का कार्य करते हैं. रामदेव ने कहा की राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के तपस्वी और पुजारी वाले बयान उनकी छवि को धूमिल करते है. ऐसे बयानों से भारत जोड़ने की नहीं तोड़ने की बात होती है.

टी-शर्ट पहनकर कोई संन्यासी नहीं बन सकता- नकवी

मुख्तार अब्बास नकवी
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. नकवी ने कहा कि- “टीशर्ट पहनकर कोई संन्यासी नहीं बन सकता है. राहुल ने तपस्या को मिशन नहीं बल्कि टीशर्ट का चलन बनाने की कोशिश की है.”

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा कि- “अधूरा ज्ञान अज्ञान से भी बड़ा होता है. इसका हाल अधजल गगरी छलकत जाए वाला है. कांग्रेस ने 50-60 सालों तक जो देश के साथ अन्याय किया है, वह कभी देश के लोग भूलेंगे नहीं.”

बीजेपी नेता ने भारत जोड़ो यात्रा को फ्लॉप बताते हुए कहा, “ना ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मोदी जी को डिफीट कर सकते हो और ना ही मोदी जी को लोगों के दिलों से डिलीट कर सकते हो. खुशफहमी में कोई बुराई नहीं है बस गलतफहमी नहीं होनी चाहिए.”

राहुल ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना

Rahul Gandhi

गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अक्सर बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते रहते हैं. इस बीच पंजाब में राहुल ने एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने बीजेपी-आरएसएस पर देश को तोड़ने का आरोप लगाया.

पंजाब में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि- “देश में नफरत का माहौल बना दिया गया है. बीजेपी और आरएसएस के लोग देश को बांट रहे हैं. ये लोग एक धर्म को दूसरे धर्म के खिलाफ, एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ, एक भाषा को दूसरी भाषा के खिलाफ खड़ा करने का काम कर रहे हैं और इन्होंने देश का माहौल खराब कर दिया है.”

 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री Narendra Modi ने 7वें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को किया संबोधित, कहा- जल्द ही भारत होगी विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *