May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ओडिशा में हॉकी वर्ल्ड कप का हुआ रंगारंग आगाज, पहले मुकाबले में स्पेन से आज भिड़ेंगी भारतीय टीम

0
Hockey World Cup 2023

Hockey World Cup 2023: भारत में हॉकी वर्ल्ड कप का रंगारंग आगाज हो गया है. दुनिया भर की हॉकी टीमें टूर्नामेंट (Hockey World Cup 2023) में हिस्सा लेने के लिए वक्त भारत में हैं और टाइटल के लिए आज से अपनी जोर-आजमाइश करेंगी. ओडिशा में 40 हजार दर्शकों की मौजूदगी में  शानदार अंदाज में सभी का स्वागत किया गया.

कार्यक्रम की शान बढाने के लिए हिन्दी फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अभिनेत्री दिशा पाटनी (Disha Patani) मौजूद रही. दोनों ने अपने डांस और खास अंदाज से सभी का मन मोह लिया तो वहीं K-Pop बैंड ब्लैकस्वॉन की धुन पर झुमने से दर्शक खुद को रोक नहीं पाए.

घरेलु सरजमीं पर पदक की रहेगी उम्मीद

Hockey World Cup 2023

13 जनवरी से 29 जनवरी तक चलने वाली इस टूर्नामेंट (Hockey World Cup 2023) में विश्व की टॉप-16 टीमें हिस्सा ले रही है. भारतीय टीम टीम अपने अभियान की शुरुआतआज स्पेन के खिलाफ करेगी. भारत की नजर 48 साल से चले आ रहे पदक के सूखे को समाप्त करने के ऊपर रहेगी. ओडिशा में लगातार दूसरी बार हॉकी विश्व कप आयोजित किया जा रहा है. पिछली बार 2018 में भी भुवनेश्वर ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी.

इस बार भुवनेश्वर के अलावा राउलकेला में भी मुकाबलों (Hockey World Cup 2023) का आयोजन करवाया जाएगा. आपको बता दें कि हॉकी विश्व कप में भारत ने अब तक तीन पदक जीते हैं. एक पदक शुरुआती संस्करण 1971 में जीता था. दूसरा पदक 1973 में जीता था. अजित पाल सिंह के नेतृत्व में 1975 में भारतीय टीम तीसरी बार चैम्पियन बनी थी.

पदक की दावेदार है भारतीय टीम

Hockey World Cup 2023

1975 के बाद से भारतीय टीम हॉकी विश्व कप में अपने रुतबे के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. यइस दौरान वो एकबार भी सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पायी है. वर्ष 1978 से 2014 तक तो टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गयी. हालाँकि, हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में इस बार टीम को पदक का दावेदार माना जा रहा है.

दुनिया की छठे नंबर की भारतीय टीम ने हाल ही में दुनिया की नंबर एक ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया. हालांकि, उन्हें 1-4 से सीरीज गवानीं पड़ी थी.

यह भी पढ़ें : भारत की जीत में चमके राहुल और कुलदीप, टीम इंडिया ने सीरीज में बनायी 2-0 की अजेय बढ़त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *