April 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दुनिया के सबसे लंबे क्रूज ट्रिप के लिए आपको खर्च करने होंगे इतने रुपये, Ganga Vilas में मिलेंगी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं- जानें सबकुछ

0

Ganga Vilas Cruise Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज 13 जनवरी शुक्रवार को वर्चुअली माध्यम से विशाल क्रूज गंगा विलास (Ganga Vilas) को हरी झंडी दिखाई. वाराणसी से शुरू होकर बांग्लादेश से होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक के सफर में यह क्रूज गंगा विलास (Ganga Vilas) 3,200 किलोमीटर की यात्रा करेगा.

50 दिनों की यात्रा में लग्जरी क्रूज पर सवार यात्री देश के 27 रिवर सिस्टम से होकर गुजरेंगे. ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि यदि आपको इस गंगा विलास (Ganga Vilas) क्रूज ट्रिप का आनंद लेना है तो आपको कितने रुपये खर्च करना होगा और आपकों क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

बनारस से इन जगहों के लिए निकला क्रूज

जारी किए गए टाइम टेबल (Ganga Vilas Timetable) के अनुसार 13 जनवरी को वाराणसी से रवाना होने के बाद 8वें दिन यह क्रूज पटना पहुंचेगी. इस दौरान क्रूज गंगा विलास (Ganga Vilas) बक्सर, रामनगर और गाजीपुर से होते हुए गुजरेगी. पटना के बाद यह 20वें दिन फरक्का और मुर्शिदाबाद होते हुए कोलकाता पहुंचेगी.

जहां से अगले दिन गंगा विलास (Ganga Vilas) बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए रवाना होगी. अगले 15 दिन तक यह बांग्लादेश सीमा में ही रहेगी. उसके बाद वहां से क्रूज गुवाहाटी के रास्ते यह दोबारा भारतीय सीमा में लौटेगा और फिर शिवसागर होते हुए 50वें दिन अपने फाइनल डेस्टिनेशन डिब्रूगढ़ पर जाकर अपना सफर का समापन करेगी.

एक ट्रिप के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये

Ganga Vilas

दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज पर एक दिन का खर्च करीब 25 हजार रुपये है. खास बात यह है कि गंगा विलास (Ganga Vilas) क्रूज यात्रा के लिए भारतीयों और विदेशियों के लिए टिकट की कीमत में कोई अंतर नहीं रखा गया है. पूरे 51 दिनों की यात्रा पर आपको करीब साढ़े 12 लाख रुपये खर्च करने होंगे.

गंगा विलास (Ganga Vilas) के टिकट की कीमत को लेकर शिपिंग और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि इस पर 1 दिन का खर्च 24,692.25 रुपये या 300 डॉलर होगा. पूरे 51 दिनों की यात्रा पर आपको 12.59 लाख रुपये या 1,53,000 डॉलर से ज्यादा खर्च होंगे.

क्रूज में मिलेंगी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं

Ganga Vilas
बता दें कि ‘गंगा विलास’ (Ganga Vilas) क्रूज दुनिया का सबसे लंबा दूरी तय करने वाला रिवर क्रूज है. जिसके, अंदर ‘फाइव स्टार होटल’ जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं. क्रूज गंगा विलास की लंबाई 62, चौड़ाई 12 मीटर और 9 मीटर ऊंचाई है. गंगा विलास भारत में बना पहला रिवर क्रूज है. दुनिया के इस सबसे बड़े क्रूज में फर्नीचर से लेकर हर एक चीज हैंड मेड है.

गंगा विलास (Ganga Vilas) को दो मंजिला बनाया गया है. क्रूज में 18 सुइट्स हैं. ओपन स्पेस बालकनी, जिम, स्टडी रूम, लाइब्रेरी भी है. मनोरंजन के लिए गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. स्पा, सैलून के साथ चिकित्सकीय सुविधा भी मौजूद हैं.

भारत से लेकर बांग्लादेश तक घूमने का मौका

Ganga Vilas

वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ तक दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर यात्रा करते हुए यह लक्जरी क्रूज गंगा विलास (Ganga Vilas) 3,200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा और भारत और बांग्लादेश में 5 राज्यों से होकर गुजरेगा. यात्रा के दौरान सैलानी यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम में कुल 27 नदी प्रणालियों का भ्रमण करेंगे. बता दें कि यात्रा के दौरान गंगा विलास (Ganga Vilas) गंगा, मेघना और ब्रह्मपुत्र तीन प्रमुख नदियों से होकर गुजरेगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक 51-दिवसीय यह गंगा विलास (Ganga Vilas) क्रूज यात्रा 50 लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर रुकेगी, जिसमें विश्व धरोहर स्थल, राष्ट्रीय उद्यान, नदी घाट और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका, असम में गुवाहाटी जैसे महत्वपूर्ण शहर शामिल हैं.

 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री Narendra Modi ने हरी झंडी दिखाकर गंगा विलास को किया रवाना, कहा- आधुनिकता और आस्था के साथ राग से लेकर स्वाद तक यहां मिलेगा सबकुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *