April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Noida शहर के बीच एक और रूट पर दौड़ेगी मेट्रो, लोगों की चमकेगी किस्मत

0
Noida

Noida

Noida: नोएडा सेक्टर-142 से बाटेनिकल गार्डन की नई मेट्रो लाइन जल्द चलने वाली है। नोएडा मेट्रो रेल निगम (Noida Metro Rail Corporation) ने बृहस्पतिवार दूसरी बार वेस्ट साइड के RWA, ग्राम प्रतिनिधि और स्टेकहोल्डर के साथ बैठक की। प्रतिनिधियों के सामने NMRC ने रूट के दो विकल्प रखे। इसमें किसी एक को फाइनल किया जाएगा।

तीन विकल्प दिए

पहले एनएमआरसी ने इसी रूट के लिए दूसरी साइड के आरडब्ल्यूए संग बैठक कर तीन विकल्प दिए थे। एक्वा लाइन के सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन से ब्लू व मजेंटा लाइन के बाटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन को नई मेट्रो लाइन जोड़ेगी। शुरुआत में इसका अलाइनमेंट एक्सप्रेस-वे के समानांतर रखा गया था, पर बाद में इसे आवासीय इलाकों से लेकर जाने का फैसला लिया गया।

प्रॉपर्टी के दाम बढेंगे

नोएडा एक्‍सप्रेस वे से सटे नोएडा सेक्टर 142 और बॉटेनिकल गार्डन के बीच नया मेट्रो रूट विकास को नई रफ्तार देगा। रूट की डीपीआर तैयार होने के बाद यहां रहने वाले हजारों लोगों की उम्‍मीदें तो बढ़ ही गई हैं, साथ ही यहां के निर्माणाधीन प्रोजेक्‍ट में घर ले चुके लोग भी उत्‍साहित हैं। उधर, रियल एस्‍टेट कारोबारियों को भी उम्‍मीद है कि मेट्रो आने पर निवेश बढ़ेगा जिससे विकास को गति मिलेगी।

मेट्रो के इस नए रूट के बनने से यहां प्रॉपर्टी की मांग में जबरदस्त उछाल आएगा। प्रॉपर्टी की जबरदस्त मांग के चलते रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी की कीमतें तेजी से बढ़ेंगी। साथ ही निवेशकों को शानदार रिटर्न मिलेगा। भविष्‍य में इन जगहों पर नए-नए प्रोजेक्ट भी शुरू होंगे।

11.5 किलोमीटर लंबी लाइन

Also Read: Chhattisgarh Exit Poll 2023: क्या कहता है एक्जिट पोल, छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार और किसकी होगी हार?

नोएडा मेट्रो रेल निगम की एमडी रितु माहेश्वरी की रिपोर्ट में नया कारिडोर पहले की अपेक्षा 900 मीटर बढ़ गया है। पहले 11.5 किलोमीटर लंबी लाइन प्रस्तावित थी। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) ने तैयार की है।

छह स्टेशन का प्रस्ताव

डीपीआर में छह स्टेशन प्रस्तावित किए गए थे। इसमें सेक्टर-142, 91, 98, 97, 125 और बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन शामिल थे, पर अंतिम विकल्प के तौर पर कुछ स्टेशनों में बदलाव कर दो विकल्प लोगों के समक्ष रखे गए। बैठक में अधिकतर रेजिडेंट्स, ग्रामीण प्रतिनिधि और स्टेकहोल्डर ने पहले विकल्प यानी स्टेशन-सेक्टर-91, सेक्टर-98, सेक्टर-97, सेक्टर-125 और बाटेनिकल गार्डन को चुना।

लगभग 20 करोड़ का खर्च

दोनों प्राधिकरण से पास होने के बाद डीपीआर को केंद्र व राज्य सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। एक्वा लाइन के सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन से बॉटेनिकल गार्डन तक एक नई मेट्रो लाइन बनाई जाएगी। जिसकी लागत 2254 करोड़ 35 लाख रुपये है, जिसका 20 प्रतिशत केंद्र और बाकि 80 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी, राज्य सरकार की एवज में आधा पैसा नोएडा और आधा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वहन करेंगे। एक स्टेशन को बनाने में करीब 20 करोड़ रुपये का खर्च आता है।

 

Also Read: Exit Poll: पांच राज्यों के एक्जिट पोल, BJP या Congress जाने किसकी बनेगी सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *