May 7, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Chhattisgarh Exit Poll 2023: क्या कहता है एक्जिट पोल, छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार और किसकी होगी हार?

0
Bhupesh_Baghel

Bhupesh_Baghel

Chhattisgarh Exit Poll 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। इससे पहले आए एग्जिट पोल ने हैरान कर दिया है। ABP C Voter Exit Poll Result 2023 के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव को लेकर सामने आए एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। छत्तीसगढ़ के सेंट्रल रीजन के कुल 64 सीटों पर बीजेपी को 40%, कांग्रेस को 44% और अन्य को 16% वोट मिले है।

बीजेपी 43% कांग्रेस 43% और अन्य को 14% वोट

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 7 और 17 नवंबर को इस महीने 2 चरणों में मतदान हुए थे। ABP C Voter Exit Poll Result 2023 के मुताबिक एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। छत्तीसगढ़ के दक्षिण रीजन में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। छत्तीसगढ़ के दक्षिण रीजन की 12 सीटों में से बीजेपी को 3-7 सीटें, कांग्रेस को 5-9 और अन्य के खाते में एक सीट जाने का अनुमान है। दक्षिण रीजन में कुल 12 सीटें हैं। यहां बीजेपी का वोट प्रतिशत 43, कांग्रेस का 43% और अन्य दलों का वोट 14 फीसदी है।

सीएम बघेल बोले हम जीतेंगे

Also Read: अमेरिका ने खालिस्तानी ‘Pannun’की हत्या की साजिश रचने का भारत पर लगाया आरोप?

छत्तीसगढ़ राज्य में फिलहाल कांग्रेस पार्टी की सरकार है। कांग्रेस नेता भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री हैं। सीएम बघेल ने मतदान के बाद जीत का दावा किया था।

बीजेपी को एन्टी-इन्कम्बैन्सी से उम्मीदे

वहीं दूसरी तरफ राज्य में लंबे समय तक सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी सत्ता में वापसी के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया गया। BJP को एन्टी-इन्कम्बैन्सी (सत्तापक्ष के ख़िलाफ़ लहर) के बूते जीत मिलने की भी उम्मीद है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी छत्तीसगढ़ की जनता से पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की थी। पार्टी की तरफ से राज्य में सीएम पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया था। लेकिन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सीएम पद के सबसे बड़े दावेदार माने जाते रहे हैं।

 

Also Read: दुबई में PM Modi का भव्य स्वागत, लगे ‘मोदी -मोदी’ के नारे, पीएम ने पोस्ट कर किया अभिवादन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *