April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

22 फरवरी को चुना जाएगा दिल्ली नगर निगम का मेयर, सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एलजी ने लिया फैसला

0
Delhi Mayor Election

MCD Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव (MCD Mayor Election) की नई तारीख सामने आ गई है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने 22 फरवरी को एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और 6 स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव कराने को मंजूरी दी है. गौरतलब है कि इससे पहले कल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने 24 घंटे के अंदर दिल्ली नगर निगम की बैठक को लेकर नोटिस जारी करने का आदेश दिया था.

3 बार टल चुका है मेयर का चुनाव

MCD Mayor Election

आपको बता दें कि पिछली बार दिल्ली मेयर चुनाव (MCD Mayor Election) के रद्द होने के बाद आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने चुनाव की नई तारीख के लिए उपराज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजा था. जिसके बाद एलजी विनय कुमार सक्सेना ने 22 फरवरी के तारीख का ऐलान किया है.

गौरतलब है कि मेयर चुनाव (MCD Mayor Election) के लिए दिल्ली नगर निगम के नवनिर्वाचित सदन की पहली बैठक 6 जनवरी को हुई थी. इसके बाद 24 जनवरी को हुई फिर से बैठक हंगामे के कारण रद्द करना पड़ा. जिसके बाद एलजी ने आज 6 फरवरी को चुनाव कराने की तारीख तय की थी. लेकिन तीसरी बार भी दोनों दलों के पार्षदों के हंगामें के कारण दिल्ली का मेयर नहीं चुना जा सका.

मनोनीत पार्षद नहीं दे सकते वोट- सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट
दरअसल एमसीडी चुनाव होने के महीनों बाद भी दिल्ली मेयर का चुनाव अब तक नहीं हो पाया है. जिसको लेकर आप मेयर उम्मीदवार डॉ. शैली ओबेरॉय की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. शैली ने एमसीडी मेयर (MCD Mayor Election) और डिप्टी मेयर के चुनाव में मनोनीत सदस्यों को मतदान करने की अनुमति देने के एलजी के फैसले को चुनौती दी थी.

जिसपर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कल शुक्रवार 17 फरवरी को कहा था कि- “देश की राजधानी में ये हो रहा, अच्छा नहीं लगता”. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि- “संविधान के अनुच्छेद 243R के हिसाब से मनोनीत पार्षद वोट नहीं दे सकते. चुनाव जल्द से जल्द होना बेहतर है.” सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि- “पहले मेयर (MCD Mayor Election) का चुनाव होगा. उसके बाद डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग काउंसिल का चुनाव होगा.”

आप को हासिल है बहुमत

शैली ओबेरॉय रेखा गुप्ता

बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी. इस बार का दिल्ली मेयर चुनाव (Delhi Mayor Election) इसलिए खास होता दिख रहा है.

क्योंकि आम आदमी पार्टी के पास एमसीडी के सदन में बहुमत होने के बाद भी बीजेपी ने अपना मेयर उम्मीदवार उतारा है. आम आदमी पार्टी ने जहां मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को मैदान में उतारा है. वहीं, बीजेपी ने रेखा गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है.

 

ये भी पढ़ें- शराब घोटाले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया, ये मोदी सरकार है आपको छोड़ेंगे नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *