May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

शराब घोटाले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया, ये मोदी सरकार है आपको छोड़ेंगे नहीं

0
Manish Sisodia

Summons to Manish Sisodia: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई ने एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. सीबीआई ने दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में समन भेजा है. इस बीच आप और बीजेपी के बीच एक बार फिर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.

सहयोग किया हूं और करूंगा- सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “सीबीआई ने कल यानी रविवार को एक बार फिर बुलाया है. मेरे खिलाफ इन्होंने सीबीआई और ईडी (CBI & ED) की पूरी ताकत लगा रखी है. इन्होंने मेरे घर पर रेड की. बैंक लॉकर की तलाशी की, लेकिन कहीं भी मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला.”

सिसोदिया ने आगे लिखा कि- “मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है. ये उसे रोकना चाहते हैं. उन्होंने जांच में पूरा सहयोग देने का वादा करते हुए लिखा है कि मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और आगे भी करूंगा.”

पिछले हफ्ते हुई थी 3 गिरफ्तारियां

Delhi liquor Scam

आपको बता दें कि 11 फरवरी 2023 को दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मगुंता राघव रेड्डी को गिरफ्तार किया था. मगुंता राघव रेड्डी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे हैं. पिछले एक सप्ताह के अंदर एजेंसी ने इस केस में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. बता दें कि सीबीआई ने कथित घोटाले में मनीष (Manish Sisodia) समेत 9 से अधिक लोगों को मुख्य आरोपी बनाया है. इस मामले में सिसोदिया से कई बार एजेंसी पूछताछ भी कर चुकी है.

बेचारा पॉलिटिक्स मत करिए- बीजेपी

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को समन भेजे जाने पर बीजेपी नेता हरीश खुराना (Harish Khurana) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि- “एक बार फिर हर बार की तरह मनीष सिसोदिया और केजरीवाल विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. मुझे समझ नहीं आता, जब भी कोई समन आता है, तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इतनी हाय तौबा क्यों मचाते हैं.”

हरीश खुराना ने आगे कहा कि- “आप ये बेचारा पॉलिटिक्स क्यों करते हो, अगर आपने कुछ नहीं किया तो आप घबराते क्यों हो? हां, अगर आपने कुछ किया है तो ये मोदी की सरकार है, आपको छोड़ेंगे नहीं. इसलिए कल जाइए, जो भी सवाल पूछा जाए, उसका जवाब दीजिए. ये बेचारा पॉलिटिक्स मत करिए.”

 

ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की भोलेनाथ की आराधना, भगवान शिव से कि विश्व के कल्याण की कामना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *