May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अक्षर और अश्विन ने कराई टीम इंडिया की वापसी, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शानदार पलटवार

0
IND vs AUS 2nd Test

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी दोनों टीमों के लिए मिला-जुला के एक जैसा ही रहा. खेल (IND vs AUS 2nd Test) के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 262 रनों पर समाप्त हुई.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 1 रनों की बढ़त बनायी. कंगारुओं ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे. दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं.

शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

IND vs AUS 2nd Test

IND vs AUS 2nd Test: बिना किसी नुकसान के 21 रन से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया ने अपने शुरूआती विकेट लगातार अंतराल पर गवाएं. भारत को 46 रनों के कुल योग पर पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा. राहुल एकबार फिर से असफल रहे और केवल 17 रन बनाकर चलते बने. उसके तुरंत बाद कप्तान रोहित शर्मा अभी 32 रन बनाकर आउट हो गए. अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

वहीं श्रेयस अय्यर ने 4 रन बनाए. रवींद्र जडेजा और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अर्धशतकी साझेदारी की. जडेजा 26 रन बनाकर ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी का शिकार हुए. इसके बाद कोहली 44 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुन्हेमैन का शिकार हुए. विकेटकीपर बैटर केएस भरत फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 6 रन बनाकर लायन का शिकार हुए.

अश्विन और अक्षर ने मुश्किलों से उबारा

IND vs AUS 2nd Test

IND vs AUS 2nd Test: केवल 139 रनों पर 7 विकेट गवांकर भारतीय टीम बड़ी मुश्किल में फंसती दिख रही थी. यहाँ से रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मिलकर टीम को संकट से उबारा. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 114 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई.

अक्षर पटेल ने 74 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वही, अश्विन ने 37 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन ने 5 विकेट चटकाए. कप्तान पेट कमिंस और अपना डेब्यू मैच खेल रहे मैथ्यू कुनमन के खाते में 2-2 विकेट रहा. 

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत

IND vs AUS 2nd Test

IND vs AUS 2nd Test: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 23 के स्कोर पर पहला झटका लगा। उस्मान ख्वाजा 6 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बने। यहां से ट्रैविस हेड ने तेजी से रन बटोरे और उनके साथ मार्नस लैबुशेन भी डटे रहे। हेड 39 और लैबुशेन 16 रन बनाकर नाबाद थे. खेल के तीसरे दिन मेहमान टीम एक बड़ा स्कोर बना मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी.

यह भी पढ़ें : बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, कोच मैक्कुलम को पीछे छोड़ बनाया विश्व रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *