May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की भोलेनाथ की आराधना, भगवान शिव से कि विश्व के कल्याण की कामना

0
Yogi Adityanath prayers on Mahashivratri

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के पर्व पर भगवान भोलेनाथ का विधि-विधान से पूजा अर्चना किया. इस दौरान सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने गोरक्ष पीठाधीश्वर की में रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से संपूर्ण विश्व के कल्याण उद्धार, समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना की. बता दें कि गुरु गोरखनाथ शिवावतार हैं. महाशिवरात्रि पर शिवोपासना का अनुष्ठान भी नाथ परंपरा का अपरिहार्य अभिन्न अंग है.

सीएम ने की विश्व के कल्याण की कामना

महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  सुबह 11 बजे अंधियारी बाग स्थित मानसरोवर मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा गोरखनाथ के दरबार में विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया. उसके बाद मुख्यमंत्री अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर गए और उनका आशीर्वाद लिया.

इसके बाद वे राजघाट स्थित मुक्तेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पहले से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के पूजा करने की व्यवस्था की गई थी. दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री गिरधरगंज स्थित महादेव झारखंडी मंदिर में भगवान शंकर का दर्शन-पूजन करने पहुंचे.

देशवासियों की दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने महाशिवरात्रि पर देशवासियों का बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- “महाशिवरात्रि’ की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!. भगवान भोलेनाथ और माँ पार्वती की कृपा से समस्त जगत का कल्याण हो, यही प्रार्थना है.”

इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) हमेशा की तरह गोरखनाथ मंदिर में हमेशा की तहर उन्होंने परिसर में भ्रमण किया. इसके अलावा उन्होंने गोशाला में गायों के साथ भी कुछ समय बिताया. इसके बाद उन्होंने पालतू कुत्ते गुल्लू को बिस्किट खिलाया और उसे दुलार किया.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

महाशिवरात्रि पर सुरक्षा

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिले में 122 स्थानों पर शिवरात्रि का मेला लगा है. जिसे देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा में पीएसी और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

गोरखनाथ मंदिर, महादेव झारखंडी व मुक्तेश्वरनाथ मंदिर में फोर्स तैनात की गई है. इसके साथ ही यहां ड्रोन व सीसी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. शिवमंदिर व श्रद्धालुओं की सुरक्षा में दो कंपनी पीएसी, 100 दारोगा, दस महिला दरोगा, 450 सिपाही, 500 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है.

 

ये भी पढ़ें- Project Cheetah: नामीबिया के बाद साउथ अफ्रीका से भारत आए 12 चीते, क्रूनो नेशनल पार्क में चीतों की कुल संख्या हुई 20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *