May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

West Bengal: पंचायत चुनाव हिंसा के घायलों से ममता बनर्जी ने की मुलाक़ात, कहा- मृतकों के परिजनों को मिल रहा नौकरी और 2 लाख रूपये

0
West Bengal

West Bengal: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा में मृत लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) कोलकाता स्थित सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल अस्पताल (SSKM Hospital) में पंचायत चुनाव (West Bengal) के दौरान हिंसा में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल भी जाना.

West Bengal

उन्होंने (Mamta Banerjee) इस दौरान हिंसा में मृत लोगों के परिजनों को 2 लाख का मुआवज़ा (Compensation) और परिवार के 1 सदस्य को नौकरी तथा घायलों कमो 50 हजार रूपये देने की बात भी कही. उन्होंने इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कल से वे (BJP) डर से कांप रहे हैं.

क्या कहा ममता बनर्जी ने?

घायलों से मुलाक़ात के बाद ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने मीडिया से बात की और कहा, “जिन लोगों के पास कोई काम नहीं होता वे बस हिंसा करते हैं, विरोध करते हैं और लोगों को आपस में लड़ाते हैं. भाजपा का यही काम है, लेकिन लोग शांतिपूर्ण तरीके से वोट कर इसका जवाब देंगे. इंडिया (INDIA) चुनाव का सामना करेगा. कल से वे (BJP) डर से कांप रहे हैं.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक बार फिर अपने घोषणा को याद करते हुए कहा कि हिंसा में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिवारों (West Bengal) को हम 2 लाख का मुआवज़ा (Compensation) और परिवार के 1 सदस्य को नौकरी दे रहे हैं. घायलों को हम 50 हजार रुपए दे रहे हैं और ईलाज भी अच्छे से हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

भाजपा ने कहा- ममता बनर्जी की वजह से हो रही है हिंसा

इससे पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) के भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार (Sukanta Majumdar) ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारत ने ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) को हमेशा हराया है और भारत में वह दम है जिससे वह आगे भी ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) को हराएगी. ममता बनर्जी की वजह से हिंसा हो रही है क्योंकि वे चाह रही हैं कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को घर से न निकलने दें लेकिन हम अंत तक लड़ेंगे.

 

ये भी पढें:   लोकसभा 2024 के लिए विपक्षी दलों ने कसी कमर, NDA से टक्कर के लिए बनाया INDIA 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *