May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

The Kerala Story को लेकर ममता सरकार ने अपनाया कड़ा रुख,कहा राज्य में शांति बनाए रखने के लिए उठाया ये कदम

0
The Kerala Story

The Kerala Story : “The Kerala Story” पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी फिल्म को कई राज्यों में कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म रिलीज हो गई है और बाॉक्स आॉफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। इस फिल्म के आने के बाद देश में राजनीति भी गरमाई हुई है.

पश्चिम बंगाल सरकार ने लगाया प्रतिबंध

जहां भाजपा इसका खुलकर समर्थन कर रही है वहीं कुछ पार्टियां इसका विरोध करने और इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रही है। फिल्म को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) पर प्रतिबंध लगा दिया। ममता सरकार के मुताबिक राज्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने और शांति बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।

ममता बनर्जी ने साधा भाजपा-सीपीआई(एम) पर निशाना

The Kerala Story

सोमवार को द केरल स्टोरी के मुद्दे पर ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने भारतीय जनता पार्टी (Bjp) और सीपीआई (एम) पर जमकर निशाना साधा।  सीएम बनर्जी ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि बंगाल फाइल तैयार की जा रही हैं। उन्होंने इसे पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश करार दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह केरल फाइल क्या है? मैं सीपीआईएम का समर्थन नहीं कर रही हूं, वे बीजेपी के साथ काम कर रहे हैं। मेरे बजाय फिल्म की आलोचना करना उनका कर्तव्य था। मैं केरल (The Kerala Story) के मुख्यमंत्री को बताना चाहती हूं कि आपकी पार्टी बीजेपी के साथ काम कर रही है और वही पार्टी केरल फाइल भी दिखा रही है। पहले उन्होंने कश्मीर और फिर केरल को बदनाम किया।”

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कर रही जमकर कमाई

The Kerala Story

बता दें कि तमाम विवादों के बावजूद यह फिल्म (The Kerala Story) बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन कर रही है। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ आम लोगों की भी सराहना मिल रही है। यही वजह है कि इसे देखने के लिए टिकट खिड़की पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है। अब तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले वीकएंड पर 30 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। माना जा रहा है कि आज यानी सोमवार को भी फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी।

यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav : दूसरे चरण के मतदान से पहले भाजपा को मिला संत-महंतों का साथ, इतने लोग हुए पार्टी में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *