Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश की टीम ने बंगाल को 174 रनो से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के 88 सालों के इतिहास में यह केवल दूसरा मौका है, जब मध्यप्रदेश की टीम फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है. इससे पहले एमपी की टीम ने साल 1999 में कर्नाटक के खिलाफ फ़ाइनल मुकाबला खेला था. मध्यप्रदेश के द्वारा दिए गए 300 रनो के लक्ष्य के जवाब में बंगाल की चौथी पारी केवल 175 रनो पर ही सिमट गयी. कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन की 78 रनो की पारी के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिकने की हिम्मत नहीं दिखा पाया.
पहली पारी में मध्यप्रदेश ने हासिल की थी 69 रनो की बढ़त
Madhya Pradesh march into the @Paytm #RanjiTrophy #Final! 👏 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) June 18, 2022
The Aditya Shrivastava-led unit beat Bengal by 174 runs in the #SF1 to seal a spot in the summit clash. 👍 👍 #BENvMP
Scorecard ▶️ https://t.co/liCIcmzaPM pic.twitter.com/qoYkqNHkQh
Ranji Trophy: मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम ने ओपनर बल्लेबाज हिमांशु मंत्री के शानदार 165 रनो की शतकीय पारी और अक्षत रघुवंशी के 68 रनो की बदौलत 341 रनो का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में बंगाल की टीम मनोज तिवारी और शाहबाज़ अहमद के शतक के बावजूद 273 रन ही बना पायी और एमपी ने पहली पारी के आधार पर 69 रनो की एक महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आयी मध्यप्रदेश की टीम के लिए कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने 82 और रजत पाटीदार ने 79 रनो की शानदार पारी खेल 281 रनो तक पहुंचाया और बंगाल की टीम को 300 रनो का लक्ष्य दिया.

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने खोला पंजा
मध्यप्रदेश की इस ख़ास जीत में बल्लेबाजों के अलावा बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुमार कार्तिकेय का भी एक महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्तिकेय ने इस पूरे मैच में कुल 8 विकेट झटके. जिसमे दूसरी पारी में 5 विकेट भी शामिल रहा. पहली पारी में उन्होंने 61 रन देकर तीन विकेट हासिल किए . वहीं, दूसरी पारी में 67 रन देकर पांच विकेट चटकाए. 24 वर्षीय यह स्पिन गेंदबाज आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रह चूका है. जहाँ उन्होंने खेले गए 4 मुकाबलों में कुल 5 विकेट हासिल किए थे.