April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम के बीच हुई चोरी, लखनऊ के अंबेडकर पार्क से हाथी की मूर्ति उड़ा ले गए चोर

0
Lucknow Ambedkar Park

अंबेडकर पार्क से चोरी हुई हाथी की मूर्ति

Lucknow Ambedkar Park : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अंबेडकर पार्क से हाथी की मूर्ति चोरी हो गई है. बता दें कि गोमती रिवरफ्रंट पर बने अंबेडकर पार्क में एक फाउंटेन में ये हाथी की मूर्ति लगी हुई थी, जो कि अब चोरी हो गई है. इस मूर्ती का वजन लगभग दो से तीन किलो का था.

सभी तथ्यों की होगी जांच

Lucknow Ambedkar Park

गौरतलब है कि जहां से मूर्ती की चोरी (Lucknow Ambedkar Park) हुई है वहां पर सुरक्षाकर्मियों के अलावा कोई भी व्यक्ति नहीं जा सकता है. ऐसे में तैनात कर्मचारियों से लेकर सभी तथ्यों की जांच पुलिस कर रहीं हैं. बहरहाल इस मामले में सुरक्षाकर्मी नियाज अहमद की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है.

दर्जन भर सुरक्षाकर्मी, हर तरफ सीसीटीवी कैमरों के बीच मूर्ती गायब

Lucknow Ambedkar Park

पार्क (Lucknow Ambedkar Park) के फाउंटेन में हाथियों की कई छोटी-बड़ी मूर्तियां लगी हुई हैं. चौराहे पर हाई-टेक सुरक्षा व्यवस्था, हर तरफ सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और दर्जन भर सुरक्षाकर्मी लगातार पार्क की निगरानी के लिए मुस्तैद रहते हैं.

इसके अलावा पार्क के प्रवेश द्वार पर भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं व दोनों समय हाथियों की मूर्ति की गिनती की जाती है, जिसका रिकॉर्ड उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराया जाता है. उल्लेखनीय है कि ऐसे में चोरी होना अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है.

दो साल पहले भी हुई थी पार्क में चोरी

Lucknow Ambedkar Park

लखनऊ के पार्क (Lucknow Ambedkar Park) में दो साल पहले भी इसी तरह की चोरी हुई थी. जिसके बाद से हाथियों की गिनती शुरू की गई थी लेकिन अब एक बार फिर मूर्तियों की चोरी ने कई सवाल खड़े कर दिए है.

Lucknow Ambedkar Park

बहरहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है. जिसके लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जिस किसी ने भी ये चोरी की है और जो कोई भी इस अपराध में शामिल हैं उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़े- सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी लोकसभा में आए आमने-सामने, हुआ हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *