Dhokha Round D Corner: आर माधवन की ‘धोखा’ का फर्स्ट लुक आया सामने, ये होंगे किरदार

Dhokha Round D Corner First Look: अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) की नई फिल्म ‘धोखा: राउंड डी कॉर्नर‘ (Dhokha Round D Corner) की पहली झलक (First Look) सामने आ गई है। फिल्म का एक मोशन पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में माधवन बिल्कुल अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं।
फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) के बाद एक बार फिर माधवन फिल्म ‘धोखा: राउंड डी कॉर्नर’ से दर्शकों के बीच धमाल करने को तैयार हैं। फिल्म (Film) से किरदारों का फर्स्ट लुक (First Look) भी सामने आ गया है। निर्देशक कूकी गुलाटी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये होंगे अहम किरदार
कुछ दिनों पहले ही फिल्म ‘धोखा राउंड डी कॉर्नर’ (Dhokha Round D Corner) की रिलीज डेट की घोषणा हुई है। इसके बाद से ही फिल्म को लेकर फैंस ने अपनी एक्साइटमेंट दिखाने शुरू कर दिए थे। अब इस फिल्म में कौन-कौन से किरदार किस रोल में होंगे, इसका खुलासा भी हो गया है। फिल्म का एक मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। इसमें आर. माधवन (R Madhavan) के अलावा अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार, खुशाली कुमार नजर आए हैं।
मोशन पोस्टर में इन सितारों की हल्कि झलक दिखाई दी है। फिल्म को भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज (T-Series) द्वारा निर्मित किया गया है। आपको बता दें कि इस फिल्म से निर्माता भूषण कुमार की बहन खुशाली कुमार (Khushali Kumar) भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।
सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है कहानी
बता दें कि ‘धोखा राउंड डी कॉर्नर’ (Dhokha Round D Corner) एक ऐसी फिल्म है, जिसमें आपको ट्विस्ट और टर्न से भरपूर सस्पेंस ड्रामा और किरदारों के ग्रे शेड्स देखने को मिलेंगे। यह फिल्म एक अरबन कपल के एक दिन की जिंदगी पर आधारित है कि कैसे एक दिन आपका जीवन बदल सकता है और धोखा दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या सच है और क्या झूठ। यह फिल्म 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें- एक्टर नहीं बनना चाहते थे धनुष, ऑटो ड्राइवर कहकर बुलाते थे लोग, जन्मदिन पर जानें धनुष से जुड़ी खास बातें