सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी लोकसभा में आए आमने-सामने, हुआ हंगामा

सोनिया-स्मृति ईरानी में नोकझोंक, सोनिया ने कहा- "Don't talk to me''
Sonia Gandhi VS Smriti Irani : लोकसभा में आज सुबह से भारी हंगामा हो रहा है. पहले जहां कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर संबोधित करने पर हंगामा हुआ तो वहीं अब सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के बीच नोकझोंक शुरू हो गई हैं.
सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी में जोरदार बहस
जानकारी के अनुसार, सोनिया गांधी जब रमा देवी से कह रही थी कि इस मामले में मेरा नाम क्यों लिया जा रहा है.? तो उसी वक्त वहां स्मृति ईरानी पहुंची और उन्होंने सोनिया गांधी से कहा-‘Maam May I help You’. मैंने आपका नाम लिया. इस पर सोनिया गांधी ने कहा- Dont talk to me… जिसके बाद दोनों (Sonia Gandhi VS Smriti Irani) में बहस छिड गई. हालांकि इस बीच दोनों पार्टियों के सांसद वहां पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे.
बीजेपी, स्पीकर से शिकायत करेगी सोनिया की
दोनों नेताओं (Sonia Gandhi VS Smriti Irani) की बहस ख़त्म होने के बाद बीजेपी ने कहा कि वह लोकसभा स्पीकर से सोनिया गांधी की शिकायत करेगी. गौरतलब है कि मानसून सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारु रूप से नहीं चल पा रही है.
ये भी पढ़े- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्र की पत्नी’- कहने पर फसे अधीर रंजन चौधरी, मांगी माफी