LPL 2023 : बी लव कैंडी ने पहली बार जीता लंका प्रीमियर लीग का खिताब, फाइनल में दाम्बुला औरा को 5 विकेट से दी मात

LPL 2023 Final : रविवार को खेले गए लंका प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में बी लव कैंडी ने दाम्बुला औरा को 5 विकेट से हराकर पहली बार खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाया. मैच (Dambulla Aura vs B Love Kandy) में पहले बल्लेबाजी करते हुए दाम्बुला ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 147 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में कैंडी ने लक्ष्य को 1 गेंद पहले ही 5 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
वनिंदु हसरंगा की जगह फाइनल मुकाबले में कैंडी की कप्तानी संभाल रहे एंजलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. वही हसरंगा (Wanindu Hasranga) को उनके शनदार ऑलराउंड प्रदर्शन (279 रन और 19 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया.
दाम्बुला ने खड़ा किया चुनौतीपूर्ण स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दाम्बुला की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. स्टार सलामी बल्लेबाज अविष्का फ़र्नांडो केवल 5 रन बनाकर 11 रनों के कुल योग पर चलते बने. इसके बाद कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की बेहतरीन साझेदारी की और टीम को मुश्किलों से उबारा. हालांकि इस दौरान कैंडी ने गेंदबाजों ने दोनों बल्लेबाजों को हाथ खोलने का ज्यादा मौका नहीं दिया.
मेंडिस ने 22 और समरविक्रमा ने 36 रन बनाए. यहाँ से कुसल परेरा और धनंजय डिसिल्वा ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 63 रन जोड़ टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया. परेरा 31 रन बनाकर नाबाद रहे. वही धनंजय डी सिल्वा ने 29 गेंद पर 40 रन बनाए.
कैंडी ने पहली बार जीता खिताब
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंडी को मोहम्मद हारिस और कमिंदू मेंडिस की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 49 रन जोड़े. हैरिस ने 22 गेंद पर 26 रन बनाए और कमिंदू मेंडिस ने 37 गेंद पर 44 रन बनाए. इसके बाद दिनेश चांडीमल ने भी 24 रन बनाए. आखिरी में आसिफ अली ने 10 गेंद पर 19 रन बनाए. कप्तान मैथ्यूज 25 रन बनाकर नाबाद रहे. लहिरू मधुशंका ने आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर चौका लगाकर तेम को चैम्पियन बना दिया.
यह भी पढ़ें : IND vs IRE : भारत की जीत में चमके रिंकू सिंह, सीरीज में बनायी 2-0 की अजेय बढ़त