April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Asia Cup 2023 : एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, कई प्रमुख खिलाड़ियों की हुई वापसी

0
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023 : इसी महीने के आखिर में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए चयनकर्ताओं ने आखिरकार भारतीय टीम (Team India) को घोषणा कर दी है. अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति के द्वारा चुनी गयी 17 सदस्यीय स्क्वाड में कई अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है. जिसमे जसप्रीत बूमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी शामिल है.

हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर अपना डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma) को भी स्क्वाड में जगह दी गयी है. वही स्टार लेग स्पिनर युज्वेंद्र चहल को बहार का रास्ता दिखा दिया गे है. संजू सैमसन को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में जगह मिली है. टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. वही उपकप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी गयी है.

शुरूआती मुकाबलों में नहीं खेल पायेंगे राहुल

Asia Cup 2023

टीम की घोषणा करते हुए अगरकर ने कहा कि श्रेयस पूरी तरह से फिट हैं लेकिन राहुल को निगल हुआ है. निगल की वजह से राहुल शायद शुरूआती मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाए लेकिन दूसरे-तीसरे मुकाबले तक उनके फिट होने की उम्मीद है. इसी वजह से संजू सैमसन को रिज़र्व के तौर पर चुना गया है.

बता दें कि राहुल और अय्यर ने लम्बे समय से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान घुटने में चोट लगी थी. वही अय्यर मार्च में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के बाद से क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजरने के लिए कई सप्ताह बिताए हैं और अपने चयन से पहले के दिनों में मैच-सिमुलेशन अभ्यास में भाग लिया.

पाकिस्तान के खिलाफ होगा भारत का पहला मुकाबला

Asia Cup 2023

एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इंकार करने के बाद इसबार इसे हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है. इसके तहत टूर्नामेंट के 4 मुकाबले पाकिस्तान में जबकि 9 मुकाबले श्रीलंका में खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले से होगा.

वही भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 सितम्बर को चिर-प्रतिद्वंदी पकिस्तान के खिलाफ कैंडी में करेगी. भारत को पाकिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. वही श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम ग्रुप बी में हैं. दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 राउंड में पहुंचेंगी. वहां से दो टीमें सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड

Asia Cup 2023

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा

रिज़र्व खिलाड़ी : संजू सैमसन

यह भी पढ़ें : LPL 2023 : बी लव कैंडी ने पहली बार जीता लंका प्रीमियर लीग का खिताब, फाइनल में दाम्बुला औरा को 5 विकेट से दी मात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *