Asia Cup 2023 : एशिया कप के लिए आज होगी भारतीय टीम की घोषणा, राहुल और अय्यर की होगी वापसी?

Asia Cup 2023 : एशिया कप को शुरू होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है. लेकिन इसके लिए भारत ने अपनी तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है. ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की पुरुष सीनियर चयन समिति इसके लिए 21 अगस्त यानी कि आज दिल्ली में बैठक करेगी. बैठक में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शामिल होने की भी उम्मीद है.
चोटिल खिलाड़ियों ने बढाई हुई है चिंता
कई प्रमुख खिलाड़ियों की चोट ने भारतीय चयनकर्ताओं की चिंता बढाई हुई है. जिसमे केएल राहुल (KL Rahul), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और जसप्रीत बूमराह (Jasprit Bumrah) शामिल है. इसी कारण से टीम सिलेक्शन में देरी हो रही है. हालांकि बूमराह ने आयरलैंड दौरे पर खेली जा रही टी20 सीरीज में वापसी कर ली है. वही एशिया कप में राहुल के लौटने की भी संभावना है.
राहुल ने हाल ही में बल्लेबाजी शुरू की है और वह वापसी के लिए तैयार है. अब देखना है कि टीम में उनका चयन होता है या नहीं. श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर अभी भी संशय बरकरार है. अय्यर ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया है, लेकिन उन्हें पूरी तरह फिट नहीं माना जा रहा.
पाकिस्तान के साथ है पहला मुकाबला
एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इंकार करने के बाद इसबार इसे हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है. इसके तहत टूर्नामेंट के 4 मुकाबले पाकिस्तान में जबकि 9 मुकाबले श्रीलंका में खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले से होगा.
वही भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 सितम्बर को चिर-प्रतिद्वंदी पकिस्तान के खिलाफ कैंडी में करेगी. भारत को पाकिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. वही श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम ग्रुप बी में हैं. दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 राउंड में पहुंचेंगी. वहां से दो टीमें सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.
यह भी पढ़ें : IND vs IRE : वापसी के साथ ही बूमराह ने जीता प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब, भारत ने सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त