May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

धर्म की आड़ में मानव बम तैयार कर रहा था अमृतपाल सिंह, विदेश से फंडिंग और आईएसआई से संपर्क होने की भी बात आई सामने

0
Amritpal Singh Srarch Operation

Amritpal Singh Srarch Operation:  खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस बीच ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख अमृतपाल को लेकर कई खुलासे सामने आ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अपने संगठन में हथियार जमा करने और युवाओं को आत्मघाती हमले के लिए तैयार कर रहा था. वहीं, पाकिस्तान के आईएसआई से भी उसके संपर्क मिले हैं.

आईएसआई से मिले अमृतपाल के लिंक

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पिछले साल दुबई से कथित तौर पर पाकिस्तान के आईएसआई और विदेशों में रहने वाले खालिस्तान समर्थकों के इशारे पर भारत लौटा था. यहां आने के बाद उसने युवाओं को मानव बम (आत्मघाती) बनाने के लिए तैयार कर रहा था. इसके लिए वह धार्मिक स्थल और नशा मुक्ति केंद्रों का इस्तेमाल कर रहा था. जहां पर युवाओं का ब्रेनवॉश करने का काम किया जा रहा था.

विदेश से हो रही थी फंडिंग

इस बीच पुलिस ने यह दावा किया है कि अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) आईएसआई की मदद से आनंदपुर खालसा फोर्स बनाने की तैयारी में था. वह एक साजिश के तहत धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर पंजाब में माहौल बिगाड़ने का काम कर रहा था. पुलिस को उसे विदेश से फंडिंग होने पर भी शक है.

पुलिस को अमृतपाल के घर व साथियों से बरामद हथियारों पर एकेएफ (आनंदपुर खालसा फोर्स) लिखा मिला है.जालंधर रेंज के डीआईजी स्वप्न शर्मा ने अमृतपाल के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से होने की पुष्टि की है. जिसके बाद अमृतपाल सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

पंजाब पुलिस की कार्रवाई जारी

amritpal singh search operation

बता दें, पंजाब पुलिस की 18 मार्च से शुरू हुई कार्रवाई अभी तक जारी है. पुलिस ने अब तक 112 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 7 अवैध हथियार, 300 से अधिक बुलेट, 3 गाड़ियां बरामद की गई हैं. साथ ही कुछ फोन भी बरामद किया गया है. जिसे जांच के लिए भेजा गया है.

शनिवार को हुई कार्रवाई में जहां अमृतपाल सिंह  (Amritpal Singh) भागने में कामयाब रहा. वहीं, देर रात उसके चाचा और उसके ड्राइवर ने खुद शनिवार आधी रात पुलिस के सामने पेश हुए. दोनों अमृतपाल की मर्सिडीज कार में आए थे जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

फिलहाल अमृतपाल कि गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस लगातार दबिश दे रही है. जालांधर में उसके छिपे होने की आशंका जताया जा रहा है. वहीं, यह खबरें भी सामने आ रही है कि वह जल्द ही सरेंडर कर सकता है.

 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना ने किया भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन का उद्घाटन, विकास और कनेक्टिविटी को मिलेगी गति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *