India Bangladesh Friendship: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन का उद्घाटन किया.
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन को दोनों देशों के रिश्ते को लेकर नए अध्याय की शुरुआत बताई. उन्होंने कहा कि इसकी नींव हमने 2018 सिंतबर में रखी थी. मुझे खुशी है कि आज प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ इसका उद्घाटन करने का अवसर आ गया.

‘विजन में मैत्रीपूर्ण विकास तथा समृद्धि शामिल’
PM Shri @narendramodi and PM of Bangladesh, Sheikh Hasina jointly inaugurate the India-Bangladesh Friendship Pipeline. https://t.co/XoY2Aywp61
— BJP (@BJP4India) March 18, 2023
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “कितना शुभ संयोग है कि आज का यह उद्घाटन, बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म जयंती के एक दिन बाद हो रहा है. बंगबंधु के ‘शोनार बांग्ला’ विजन में पूरे क्षेत्र का मैत्रीपूर्ण विकास तथा समृद्धि शामिल था. यह संयुक्त प्रोजेक्ट उनके इस विज़न का उत्तम उदाहरण है.”
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बताया कि- “भारत बांग्लादेश को 1100 मेगावाट से अधिक बिजली की आपूर्ति कर रहा है. मैत्री सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की पहली इकाई शुरू हो गई है. इसका उद्घाटन पिछले साल पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) की भारत यात्रा के दौरान किया गया था. अब हम दूसरी यूनिट को भी जल्दी शुरू करने की दिशा में काम कर रहे हैं.”
विकास को गति देगा पाइपलाइन- पीएम मोदी
मुझे विश्वास है कि यह पाइपलाइन बांग्लादेश के विकास को और गति देगी, और दोनों देशों के बीच बढ़ती connectivity का भी उत्कृष्ट उदाहरण रहेगी।
— BJP (@BJP4India) March 18, 2023
इसी का परिणाम है कि कोविड महामारी के दौरान हमें रेल नेटवर्क के द्वारा बांग्लादेश को ऑक्सीजन आदि भेजने में सुविधा रही।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/4EzYkswaDR
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “मुझे विश्वास है कि यह पाइपलाइन बांग्लादेश के विकास को और गति देगी, और दोनों देशों के बीच बढ़ती कनेक्टिविटी का भी उत्कृष्ट उदाहरण रहेगी.”
पीएम मोदी ने कहा कि- “आज की वैश्विक स्थिति में कई विकासशील अर्थव्यवस्थाएं अपनी खाद्य और ऊर्जा सुनिश्चित करने के लिए जूझ रही है. इस संदर्भ में आज के इस आयोजन का महत्व और भी अधिक है.”
शेख हसीना की तारीफ में कही ये बात
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “इसी का परिणाम है, कि कोविड महामारी के दौरान हमें रेल नेटवर्क के जरिए बांग्लादेश को ऑक्सीजन आदि भेजने में सुविधा रही. उनके इस दूरदृष्टि भरे विज़न के लिए मैं प्रधानमंत्री शेख हसीना जी का ह्रदय से अभिनंदन करता हूं.”
उन्होंने कहा कि- “मुझे याद है कि कई वर्षों पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) जी ने 1965 से पहले की रेल कनेक्टिविटी बहाल करने के अपने विजन के बारे में चर्चा की थी. उसी समय से दोनों देशों ने मिलकर इस पर बहुत प्रगति की है.”