April 17, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ममता बनर्जी ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर किया बड़ा हमला, कहा- उनके रहते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई नहीं हरा सकता

0
Mamata Banerjeeattack on Rahul Gandhi

कोलकाता: टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ा हमला बोला है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यदि राहुल गांधी विपक्ष का चेहरा बने रहे, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई भी नहीं हरा पाएगा.

इसके साथ ही ममता ने राहुल गांधी को बीजेपी और पीएम मोदी के लिए टीआरपी का सबसे बड़ा स्त्रोत बताया. वहीं, कांग्रेस ने भी ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए प्रतिक्रिया दी है.

बीजेपी के सामने झुकती है कांग्रेस- ममता बनर्जी

Mamata Banerjee

दरअसल, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रविवार (19 मार्च) को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जुबानी हमला बोलते हुए उनकी लीडरशिप पर सवला उठाया. ममता बनर्जी ने कहा कि- “यह कांग्रेस है जो बीजेपी के सामने झुकती है. कांग्रेस, सीपीएम और भाजपा अल्पसंख्यकों को तृणमूल के खिलाफ भड़का रही हैं.”

Mamata Banerjee

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि- “राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जो कहते हैं, उसे बीजेपी बढ़ा-चढ़ाकर पेश करती है. लंदन में उनकी कथित भारत-विरोधी टिप्पणी से लेकर उनकी दाढ़ी की लंबाई और भारत जोड़ो यात्रा के दौरा पहनी गई टी-शर्ट तक को भाजपा बहस का मुद्दा बनाती रहती है. यह अकारण नहीं है. बीजेपी चाहती है कि 2024 का लोकसभा चुनाव में मोदी बनाम राहुल की लड़ाई में बदल जाए, जहां निस्संदेह मोदी विजेता के रूप में उभरेंगे.”

अधीर रंजन को बताया बीजेपी का एजेंट

Adhir Ranjan Chowdhury

इसके साथ ही ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया. जिसपर पलटवार करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि- “ममता बनर्जी ये मोदी जी के आदेश और निर्देश पर कह रही हैं. ममता बनर्जी ने बंगाल में साबित कर दिया है कि उनमें और पीएम मोदी में एक करार हुआ है.”

अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने आगे कहा कि- “ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का मकसद कांग्रेस और राहुल गांधी को तबाह करना और इनकी छवि धूमिल करना है”. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि- “ममता बनर्जी ये सब ईडी और सीबीआई से बचने के लिए कर रही है.”

उनका नारा अब बदल चुका है.जो, भी कांग्रेस का विरोध करेगा मोदी उससे खुश होंगे. ममता का सबसे बड़ा प्रयास पीएम मोदी को खुश करना है. गौरतलब है कि अधीर रंजन चौधरी और ममता बनर्जी लंबे समय से एक-दूसरे पर निशाना साधते रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें- धर्म की आड़ में मानव बम तैयार कर रहा था अमृतपाल सिंह, विदेश से फंडिंग और आईएसआई से संपर्क होने की भी बात आई सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *