April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नए साल से पहले घर में जरूर ले आएं ये 7 चीजें, होगी बरकत ही बरकत

0
Vastu Tips For New Year

Vastu Tips For New Year: साल 2022 बहुत जल्द खत्म होने वाला है। जब भी नया साल शुरू होने वाला होता है तो हर कोई चाहता है कि उनके लिए आने वाला साल अच्छा हो, नए साल में सभी तरह के कष्टों से निजात मिले, धन की कमी न रहे, घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली का वातावरण बना रहे.

अगर आप चाहते हैं आपका आने वाला साल, खुशियों और सुख, समृद्धि और पैसों से भरा हो, तो वास्तु शास्त्र के हिसाब (Vastu Tips For New Year) से नए साल में इन कुछ चीजों की खरीदारी करे. इससे साल भर आपके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। आइए जानते हैं कि किन चीजों को घर लाने से धन की कमी नहीं होगी।

1. तुलसी का पौधा

Vastu Tips For New Year

Vastu Tips For New Year: नए साल के मौके पर घर में किसी भी तरह का इंडोर प्लांट लगाना शुभ माना जाता है। ऐसे में आप तुलसी लेकर आ सकते हैं। इस पौधे का घर में रहना बेहद शुभ माना जाता है।

2. मोर पंख

Vastu Tips For New Year

Vastu Tips For New Year: भगवान श्रीकृष्ण का सबसे प्रियमोर पंख, जिस भी घर में होता है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है। अगर आप अपने नए साल को खुशियों से भरना चाहते हैं तो घर में मोर पंख जरूर लाकर रखें, लेकिन 1 से 3 ही मोरपंख होने चाहिए।

3. लघु नारियल

Vastu Tips For New Year

Vastu Tips For New Year: लघु नारियलों को लपेटकर तिजोरी में रख दें, इसके घर में रखे होने से भी धन तथा समृद्धि बरकरार रहती है, लघु नारियल के अन्य प्रयोग भी है।

4. मोती शंख

Vastu Tips For New Year

घर में मोती शंख को रखने से सुख-समृद्धि बने रहती है और धन की कमी नहीं रहती है, ऐसे में नए साल के लिए मोती शंख की खरीदारी करें, इसे पूजा करने के बाद पैसा रखने वाली जगह या तिजोरी में रख दें। इससे तरक्की के नए द्वार खुलते हैं और पैसों की कभी कमी नहीं रहती है।

5. धातु का कछुआ

Vastu Tips For New Year

नए साल में धातु का कछुआ खरीदना बेहद शुभ माना जाता है, वास्तु शास्त्र में कछुए को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना गया है। नया साल शुरू होने से पहले पीतल, कांसा या चांदी से बने कछुए की खरीदारी की जा सकती है।

6. धातु का हाथी

Vastu Tips For New Year

वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में धातु से बनी हाथी की मूर्ति को रखना काफी शुभ माना जाता है, इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और बुरी शक्तियों का नाश होने लगता है। ऐसे में इस बार नए साल के लिए ठोस चांदी के धातु से बनी हाथी की प्रतिमा की खरीदारी करें। हाथी रखने से घर में शांति और सुख समृद्धि बनी रहती है।

7. लाफिंग बुद्धा

Vastu Tips For New Year

नए साल पर लाफिंग बुद्धा खरीदना सबसे अच्छा माना जाता है, इसे हमेशा घर की उत्तर-पूर्व दिशा की ओर ही रखें, घर में इसे रखने से धन की कमी कभी नहीं आती है।

यह भी पढ़े:- दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से 8 धर्म, जानिए क्या है इनका महत्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *