April 16, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत और बांग्लादेश के बीच कल खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मुकाबला, पुजारा के पास ब्रैडमैन से आगे निकलने का मौका

0
IND vs BAN 2nd Test

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 22 दिसम्बर यानी की कल से मीरपुर में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिहाज से भारत के लिए यह मैच (IND vs BAN 2nd Test) काफी महत्वपूर्ण है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भारत के पास 5 टेस्ट मैच बाकी है और उन्हें सभी मुकाबलों में जीत हासिल करनी है. सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है. चट्टोग्राम में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 188 रनों की शानदार जीत हासिल की थी.

पुजारा के पास ब्रैडमैन से आगे निकलने का मौका

IND vs BAN 2nd Test

चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पुजारा ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 90 जबकि दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली थी. दूसरे टेस्ट में भी वो अपने इस शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे. पुजारा के पास इस मैच (IND vs BAN 2nd Test) में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमन से आगे निकलने का भी मौका रहेगा. इसके अलावा वो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयु स्ट्रॉस से भी आगे निकल सकते हैं.

पुजारा ने अब तक 97 टेस्ट में 44.77 की औसत से 6984 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, डॉन ब्रैडमैन  ने अपने टेस्ट करियर में 52 टेस्ट में 6996 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 99.94 का रहा था. यानी पुजारा ब्रैडमैन से सिर्फ 12 रन पीछे हैं. वही, स्ट्रॉस ने टेस्ट करियर में 7037 रन बनाए थे। पुजारा उनसे 53 रन पीछे हैं.

सीरीज में आगे चल रही है टीम इंडिया

IND vs BAN 2nd Test

चट्टोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 188 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश 150 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी.

पहली पारी में  254 रनों की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी और बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य दिया. जवाब में मेजबान बांग्लादेश 324 रन ही बना सकी. ऐसे में दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर टीम इंडिया मेजबान टीम का सूपड़ा साफ़ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

यह भी पढ़ें : टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स का एक नया कारनामा, विराट कोहली के 6 पुराने रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *