April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Amit Shah ने लोकसभा में देश के सामने रखा नशा मुक्त भारत का संकल्प, गुजरात में पकड़ी गई ड्रग्स की खेप पर दिया ये जवाब

0
Amit Shah in Lok Sabha

Amit Shah in Lok Sabha: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज बुधवार को लोकसभा में नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव को गंभीर समस्या बताया. अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि नशीला पदार्थ हमारी नस्लों को बर्बाद कर रहा है.

गृहमंत्री ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी से होने वाली आय से आतंकियों को मदद मिलती है. इसके साथ ही उन्होंने संसद में इस संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं देने की अपील की.

संसद में रखा नशा मुक्त भारत का संकल्प

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नशा मुक्त भारत का संकल्प देश के सामने रखा और गंभीरतापूर्वक इस देश में नशे के खिलाफ बहुत सारी कार्रवाई हुई है. मोदी सरकार की ड्रग के कारोबार और आतंकवाद के वित्त पोषण के लिए भी इसके इस्तेमाल पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है. क्योंकि ये देश को खोखला करती है.’

उन्होंने कहा कि- ‘मैं सदन को फिर से एकबार आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी सरकार ड्रग्स के कारोबार पर जीरो टॉलरेंस रणनीति पर काम कर रही है. ड्रग्स का प्रचार प्रसार हमारी नस्लों को खराब करता है.’

गृहमंत्री ने पाकिस्तान पर साधा निशाना

Amit Shah

इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इशारों में भारत में नशे के कारोबार के लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘जो देश भारत में आतंकवाद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं वो ऐसा करते हैं. ये लड़ाई केन्द्र और राज्य की नहीं है, बल्कि हम सभी मिलकर लड़ना पड़ेगा और नतीजे लाने होंगे.

इसके साथ ही एजेंसियों को इस खतरे को लेकर सतर्क रहना पड़ेगा. ड्रग फ्री इंडिया का सपना साकार करना पड़ेगा.’उन्होंने कहा कि- गृह मंत्रालय ने पिछले 3 सालों में कई कदम उठाए हैं. एनआईए का कानून जो हम लेकर आए, उसमें ड्रग्स कानून के खिलाफ कार्रवाई का जिक्र है. पूरे ड्रग नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए राज्य पुलिस, एनआईए और एनसीबी सख्ती से काम कर रहे हैं.’

गुजरात में पकड़ी गई ड्रग्स को लेकर भी दिया जवाब

अमित शाह (Amit Shah) ने गुजरात में बंदरगाह पर अब तक का सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी जाने को लेकर उठ रहे सवालों के भी जवाब दिए. उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बता दूं जो ड्रग्स बंदरगाह पर पकड़े गए, वो सरकार के सिस्टम कस्टम के सॉफ्टवेयर एनालिसिस के तहत पकड़ा गया है.

उन्होंने कहा कि यदि राज्य में सबसे ज़्यादा ड्रग्स पकड़ी गई, तो इसका मतलब ये न निकालें कि इस राज्य में सबसे ज़्यादा ड्रग्स है. इसका मतलब ये है कि उस राज्य में ड्रग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा कार्यवाही हो रही है. ऐसे तो कह दें कि पंजाब में ड्रग्स नहीं है.’

ये भी पढ़ें- Shivpal Yadav ने अखिलेश यादव के लिए कही दिल जीतने वाली बात, बताया सपा में कब तक और किस पद पर करेंगे काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *