May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

केशव प्रसाद मौर्या ने नितीश कुमार के ऊपर कसा तंज, कहा- ‘उनकी हैसियत ही केवल 2 सांसद की है’

0
Keshav Prasad Maurya Nitish Kumar

उत्तर प्रदेश: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) कल 25 सितंबर को भदोही दौरे पर थे. जहां उन्होंने कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वहीं, देर शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा. केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि अगर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) यूपी से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि नीतीश की हैसियत सिर्फ दो सांसद की है.

नीतीश कुमार पर कसा तंज

Keshav Prasad Maurya

दरअसल बिहार में सत्ता पलटने के बाद से ही राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्ष को एक मंच पर लाने में जुटे हुए है. इस क्रम में उन्होंने रविवार को दिल्ली में राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के साथ सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की थी.

वहीं, कुछ दिनों पहले यूपी में भी लोकसभा चुनाव लड़ने का संदेश दिया था. जिसपर केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने तंज कसते हुए यह बात कही है. मौर्य ने कहा कि- हम लोकसभा चुनाव 2024 में पहले से भी ज्यादा सीटें जीतेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि-100 में 60 हमारा है, 40 वोटों में बंटवारा है और बंटवारे में भी हमारा है.

गुंडे और माफिया नहीं लड़ पाएंगे चुनाव- केशव मौर्य

Keshav Prasad Maurya

भदोही के गजधरा गांव में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि- गुंडे और माफिया की कोई जाति नहीं होती. बीजेपी सरकार में सभी अपराधी जेल में बंद हैं. उन्होंने आगे कहा कि-अब मुख्तार अंसारी जैसे अपराधी अब चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार की उन्होंने जमकर तारीफ की.

मौर्य ने आगे कहा कि-पहले की सरकार में जहां माफिया और दलाल जनता के पैस खाते थे. वहीं, अब सरकार द्वारा भेजी गई रकम अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक भी पहुंच रहा है. ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा लागू किए गए समाज कल्याणकारी योजनाओं का नतीजा है.

ये भी पढ़ें- PM Narendra Modi का आज जापान दौरा, पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *