May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

PM Narendra Modi का आज जापान दौरा, पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

0
PM Narendra Modi Shinzo Abe

PM Modi To Visit Japan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शारदीय नवरात्रि की पहली शाम जापान के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) के राजकिय अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इसके साथ ही पीएम शिंजो आबे की पत्नी अक्की आबे से संवेदना व्यक्त करने के लिए उनसे शिष्टाचार भेट करेंगे. बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान 8 जुलाई को आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

‘व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद जापान दौरा’

दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) मौजूदा पीएम फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) समेत अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय के अनुसार वह आज शाम को जापान रवाना होंगे. वहीं, शिंजो आबे (Shinzo Abe) के अंतिम संस्कार और अन्य नेताओं से मुलाकात कर देर रात तक वह वापस दिल्ली लौट सकते हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि- जापान एक मित्र राष्ट्र और एक आवश्यक भागीदार रहा है. इसलिए पीएम मोदी अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह राजकिय अंतिम संस्कार टोक्यो के किटानोमारू निप्पॉन बुडोकन नेशनल गार्डन में आयोजित किया जा रहा है.

6 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद

Shinzo Abe Funeral

गौरतलब है कि 8 जुलाई 2022 को नारा शहर में प्रचार कार्यक्रम के दौरान शिंजो आबे (Shinzo Abe) पर हमला किया गया था. कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने उन्हें गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद शिंजो आबे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन सीने में गोली लगने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका.

खबरों के अनुसार आबे के अंतिम संस्कार में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीज और पीएम मोदी (PM Narendra Modi) समेत विश्व के कई नेता शामिल हो सकते हैं. रिपोट्स के अनुसार, टोक्यो के निप्पॉन बुडोकन में हो रहे राजकीय अंतिम संस्कार में 6,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है.

हत्या पर पीएम ने जताया था दुख

PM Narendra Modi Birthday

इससे पहले शिंजो आबे (Shinzo Abe) की हत्या पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने गहरा शोक जताया था. पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा था कि- मेरे प्रिय मित्रों में शुमार शिंजो आबे के दुखद निधन से मैं हैरान और दुखी हूं और इसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. वह एक शीर्ष वैश्विक राजनेता, एक उत्कृष्ट नेता और एक अद्भुत प्रशासक थे.

ये भी पढ़ें- पूरे देश में आज से Shardiya Navratri की धूम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने देशवासियों को दी नवरात्रि की बाधाई और शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *