हारते-हारते बची पाकिस्तान, हारिस रउफ बने हीरो, सीरीज में की 2-2 की बराबरी

PAK vs ENG 4th T20: पकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जारी 7 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में पकिस्तान ने एक हारे हुए मुकाबले को 3 रनों से जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली. मैच (PAK vs ENG 4th T20) में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 163 रनों पर ऑलआउट हो गयी. एक समय इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 162 रन बना लिए थे. लेकिन, उसके बाद पाकिस्तान ने 1 रनों के अंदर मेहमान टीम के अंतिम 3 विकेट झटककर एक रोमांचक जीत हासिल की.
बाबर आजम और रिजवान की एक और शानदार पारी
PAK vs ENG 4th T20: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने मिलकर एकबार फिर से शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े. बाबर 28 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए.
उसके बाद शान मसूद (21) ने रिजवान के साथ दुसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभायी. रिजवान अर्धशतक पूरा करने के बाद भी पिच पर टिके रहे और टीम को 166 रनों के शानदार स्कोर तक पहुंचाया. रिजवान ने 67 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 88 रन बनाए. आसिफ अली 3 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे.
पाकिस्तान ने हासिल की रोमांचक जीत
PAK vs ENG 4th T20: लक्ष्य का पीछा करने इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही. फिलिप साल्ट (8), एलेक्स हेल्स (5) और विल जैक्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. उसके बाद बेन डुकेट ने 33, हैरी ब्रूक 34 रन की पारी खेल टीम को संभाला. कप्तान मोइन अली ने भी 29 रन बनाए. हालाँकि इसके बावजूद इंग्लिश टीम अपने 7 विकेट 130 रनों पर गवां दिया था.
उसके बाद लियाम डावसन ने पारी के 18 वें ओवर में मोहम्मद हसनैन को 24 रन ठोक मैच को पूरी तरह से इंग्लैंड के पक्ष में लकर खड़ा कर दिया. अंतिम दो ओवेरों में इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 9 रनों की जरूरत थी. इस समय हारिस रऊफ ने लगातर दो विकेट लेकर इंग्लैंड को पीछे धकेल दिया. इसके बाद अंतिम बल्लेबाज के रूप में रीस टॉपली रन आउट हो गए और पाक ने 3 रनों से मुकाबला जीत लिया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट झटके.
यह भी पढ़ें : भारत की 6 विकेट की जीत में चमके सूर्या और विराट, टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज किया अपने नाम