भारत की 6 विकेट की जीत में चमके सूर्या और विराट, टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज किया अपने नाम

IND vs AUS 3rd T20: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए 3 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले (IND vs AUS 3rd T20) में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमरन ग्रीन (52) और टिम डेविड (54) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 1 गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया की शानदार बल्लेबाजी
निर्णायक मुकाबले (IND vs AUS 3rd T20) में टॉस की बाजी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नाम की और ओस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. युवा बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने टीम को एक ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. ग्रीन ने केवल 21 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. हालाँकि, दुसरे छोर से ऑस्ट्रेलिया के लगातार विकेट गिरते रहे.
जिसके कारण एक समय मेहमान टीम अपने 6 विकेट 114 रनों पर गवां चूका था. लेकिन, उसके बाद टिम डेविड और डेनियल सैम्स के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 68 रनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को एक शानदार स्कोर तक पहुंचा दिया. डेविड ने 27 गेंदों पर 54 और सैम्स ने 28 रनों की पारी खेली. भारत के लिए अक्षर पटेल ने 3 विकेट चटकाए.
टीम इंडिया ने सीरीज को किया अपने नाम
IND vs AUS 3rd T20: लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. केएल राहुल केवल 1 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. कप्तान रोहित शर्मा (17) भी जल्दी ही आउट हो गए. लेकिन उसके बाद सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने मिलकर ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की जमकर खबर ली और टीम को जीत के करीब पहुँचाया और अंत में हार्दिक ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई.
सूर्या और विराट ने तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की शतकीय साझेदारी निभायी. सूर्यकुमार ने 36 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ 69 रन बनाए, जबकि कोहली ने 48 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों के साथ 63 रन की पारी खेली. हार्दिक 16 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ बने सिक्सर किंग