विराट कोहली ने दुनिया भर के बल्लबाजों को छोड़ा पीछे, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले बने केवल दुसरे बल्लेबाज

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की 6 विकेट की जीत में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक अहम योगदान रहा. विराट (Virat Kohli) एकबार फिर से अपने पुराने लय में दिखे और 48 गेंदों पर 63 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए. इसी के साथ उन्होंने एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया.
व्हाइट बॉल क्रिकेट में विराट का नया कारनामा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक टी20 मुकाबले में कोहली (Virat Kohli) ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभायी. इस दौरान उन्होंने सिमित ओवर क्रिकेट में 16 हजार रनों के आंकड़ें को पार किया. सचिन तेंदुलकर के बाद वो ऐसा करने वाले विश्व के केवल दुसरे बल्लेबाज है. विराट के अब टी20 इंटरनेशनल और वनडे में 16004 रन हो गए हैं.
विराट ने ये रन 369 लिमिटेड ओवरों के मैचों की 352 पारियों में 55.95 की औसत से बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 44 शतक और 97 अर्धशतक निकले हैं. पूर्व कप्तान ने 262 वनडे में 57.68 की औसत से 12,344 रन बनाए हैं. जिसमे 43 शतक और 64 अर्धशतक दर्ज है. जबकि, बात अगर टी20 क्रिकेट की करें तो, विराट के नाम 107 मैचों में 50.83 की औसत से 3,660 रन दर्ज है. जिसमे एक शतक और 33 अर्धशतक शामिल है.
सचिन के बाद ऐसा करने वाले दुसरे बल्लेबाज
सिमित ओवर क्रिकेट में 16 हजार रनों के आंकड़ें को विराट (Virat Kohli) से पहले केवल भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ही छू पाए थे. सचिन ने अपने करियर में 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाने हैं और इस दौरान उनका औसत 44.83 का रहा है.
मास्टर ब्लास्टर के बल्ले से इस दौरान 49 शतक और 96 अर्धशतक निकले. नाबाद 200 रन उनका बेस्ट स्कोर है. सचिन ने अपने करियर में केवल एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी 16 देशों ने किया टीम का एलान , यहाँ देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट