जांच एजेंसियों पर सवाल उठाने वालों पर भड़के डिप्टी सीएम Keshav Maurya, विपक्षियों को दे डाली ये नसीहत

Keshav Maurya: देश भर में जिस तरह से हर रोज अलग-अलग राज्यों में सीबीआई और ईडी रेड कर रही है. उससे सभी नेताओं में भय का माहौल बना हुआ है. दिल्ली में शुक्रवार की सुबह से ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर और उनके अन्य कई ठिकानों पर सीबीआई ने रेड की है. वहीं, कल पूर्वाचंल के बाहुबली कहे जाने वाले अंसारी बंधुओं के यहां भी दिल्ली से लेकर गाजीपुर तक ईडी ने ताबड़तोड़ कई रेड किए. जिसको लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. जिसपर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) ने प्रतिक्रिया दी है.
विपक्ष को दी ये नसीहत
एक तरफ जहां सीबीआई द्वारा की जा रही छापेमारी को विपक्ष राजनीतिक साजिश बताते हुए केंद्र को घेरने की कोशिश कर रही है. वहीं, अब यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या (Deputy CM Keshav Maurya) ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए करारा जवाब दिया है. मौर्या (Keshav Maurya) ने कहा कि यदि कांग्रेस, सपा और आप के नेता सही हैं और उन्होंने कोई भ्रष्ट्राचार नहीं किया है तो उन्हें घबराना नहीं चाहिए. ब्लकि उन्हें खुलकर जांच एजेंसियों का सहयोग करना चाहिए उनपर सवाल नहीं उठाना चाहिए.
मनीष सिसोदिया के 16 ठिकानों पर CBI की रेड
आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई रेड पड़ने को राजनीतिक साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि इनका मकसद शराब नीति की जांच नहीं है. ब्लकि इनका मकसद अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता को रोकना है. नरेंद्र मोदी का असली चेहरा सामने आया है. वह दिल्ली के एजुकेशन मॉडल से परेशान है. अमेरिका का अखबार तक सिसोदिया की सराहना करता है. नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार से नहीं लड़ना है बल्कि वह विपक्ष को परेशान करना चाहते हैं. सीबीआई की कारवाई बीजेपी की हताशा, निराशा और बौखलाहट का नतीजा बताया.
अंसारी बंधु और करीबियों पर ED की रेड
वहीं, गुरुवार से ही मुख्तार अंसारी के परिवार और करीबियों के यहां प्रवर्तन निदेशालय यानी ED का छापा चल रहा है. बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों के ठिकानों पर हुई गुरुवार को छापेमारी देर रात तक चली. सांसद भाई अफजाल अंसारी के घर से तो ईडी की टीम देर शाम वापस चली गई, लेकिन गाजीपुर में मुख्तार अंसारी से जुड़े लोगों के ठिकानों पर रात 11 बजे तक ईडी की टीमें जांच करती रही.