May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जानिए कौन है सुप्रीम कोर्ट के नए न्यायाधीश Dipankar Dutta, CJI चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ, 8 फरवरी 2030 तक रहेगा कार्यकाल

0
Justice Dipankar Dutta

Justice Dipankar Dutta: बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता (Dipankar Dutta) सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बन गए है. भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ ने आज 12 दिसंबर सोमवार को उन्हें सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई.

न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता (Justice Dipankar Dutta) कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश दिवंगत सलिल कुमार दत्ता के पुत्र हैं. न्यायमूर्ति दत्ता के शपथ ग्रहण के साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की कुल संख्या 28 हो गई है. वहीं, प्रधान न्यायाधीश समेत उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के कुल स्वीकृत पदों की संख्या 34 है.

8 फरवरी 2030 तक रहेगा कार्यकाल

बता दें कि रविवार को ही जस्टिस दीपांकर दत्ता (Justice Dipankar Dutta) को हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत किया गया था. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता को शीर्ष कोर्ट में पदोन्नत करने की घोषणा की थी. जस्टिस दत्ता का जन्म 9 फरवरी 1965 को हुआ था. सुप्रीम कोर्ट में न्यायधीश के रूप में उनका कार्यकाल 8 फरवरी 2030 तक होगा. सुप्रीम कोर्ट में सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष है.

जस्टिस दीपांकर दत्ता (Justice Dipankar Dutta) के नाम की सिफारिश पिछले साल सितंबर में तत्कालीन न्यायमूर्ति यूयू ललित (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने की थी. कलकत्ता उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कलकत्ता विश्वविद्यालय से उन्होंने 1989 में विधि की डिग्री ली थी. इसके बाद 16 नवंबर, 1989 को वह अधिवक्ता के तौर पर पंजीकृत हुए थे.

22 जून 2006 को हुआ था प्रमोशन

Justice Dipankar Dutta

न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता (Justice Dipankar Dutta) को स्थायी न्यायाधीश के तौर पर कलकत्ता उच्च न्यायालय में 22 जून, 2006 को प्रमोशन किया गया था. इसके बाद 28 अप्रैल 2020 को उन्हें मुंबई उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था.

केंद्रीय कानून मंत्रालय की ओर से जारी एक अन्य अधिसूचना में कहा गया कि न्यायमूर्ति संजय विजयकुमार गंगापुर वाला बॉम्बे हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे, जो न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता के बाद सबसे वरिष्ठ हैं. न्यायमूर्ति दत्ता को 28 अप्रैल 2020 को उन्हें बॉम्बे उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था.

ये भी पढ़ें- “संविधान के लिए कर दो पीएम मोदी की हत्या- Raja Pateria”, कांग्रेस नेता के बयान पर हमलावर हुई BJP ने कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *