April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर JP Nadda का तंज, कहा- “कांग्रेस को खुद पर भरोसा नहीं, उसमें ना विजन है, ना वजन है और ना ही कोई दिशा”

0
JP Nadda

Himachal Assembly Election 2022: हिमाचल चुनाव को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और उसके मेनिफेस्टो पर निशाना साधा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि- कांग्रेस में ना विजन है और न वजन, वो सिर्फ बोल देते हैं. उन्हें खुद पर विश्वास नहीं है. बता दें कि जेपी नड्डा (JP Nadda)  इस समय हिमचाल के दौरे पर हैं. जहां वह पार्टी के प्रचार-प्रसार अभियान को तेज करने में जुटे हुए हैं.

कांग्रेस को खुद पर नहीं विश्वास- जेपी नड्डा

JP Nadda
बता दें कि हिमाचल चुनाव को लेकर इस समय बीजेपी स्टार प्रचारकों का दल प्रदेश में डेरा बिछाए हुए है. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने रविवार (6 नवंबर) को शिमला में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो किया. उन्होंने लोअर बाजार में पदयात्रा करते हुए लोगों से राज्य में सत्तारूढ़ दल को एक बार फिर से चुनने का आग्रह किया.

इस दौरान जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि- “कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस पार्टी को अपने ही घोषणा पत्र पर खुद ही विश्वास नहीं है. वे सिर्फ बोल देते हैं, उसमें ना विजन है, ना वजन है और ना दिशा है.”

कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किए हैं 10 बड़े वादे

गौरतलब है कि 5 नवंबर शनिवार को कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को ‘हिमाचलियत और हम कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र 2022’ नाम से जारी किया. घोषणा-पत्र (Congress Manifesto) को जारी करते हुए हिमाचल की जनता से कई बड़े वादे किए हैं. जिसमें कांग्रेस ने हिमाचल में सरकार बनने पर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की बात कही है.

इसके अलावा कांग्रेस ने घोषणा पत्र में महिलाओं का ध्यान रखते हुए हर महीने 1500 रुपये, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 2 रुपये प्रति किलो गाय के गोबर की खरीद सहित 10 बड़े वादे किए है. जिसपर जेपी नड्डा (JP Nadda) ने तंज कसा है.

बीजेपी ने भी जारी किया घोषणा पत्र

बता दें कि कल रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भी घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें बीजेपी ने भी कई बड़े वादे किया है. बीजेपी ने घोषणा पत्र में कहा कि- वे राज्य में फिर से बीजेपी की सरकार बनने पर समान नागरिक संहिता लागू को लागू करेंगे. इसके अलावा 8 लाख रोजगार सृजित करने के लिए पांच मेडिकल कॉलेज खोलने की बात की.

जेपी नड्डा (JP Nadda) ने महिलाओं के लिए एक अलग से घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें उन्होंने सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने की बात कही. इसके साथ ही कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्राओं के लिए साइकिल और उच्छ शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को स्कूटी देने का वादा किया.

12 नवंबर को 68 सीटों पर मतदान

Himachal Pradesh Election Schedule 2022

हिमाचल विधानसभा की कुल 68 सीटों (Himachal Pradesh Election 2022) पर 12 नवंबर को मतदान होना है. जिसमें से 17 सीटें एससी वर्ग और 3 सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. चुनाव में 35 सीट का आंकड़ा पार करने वाली पार्टी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी.

वहीं, वोटरों की बात करे तो हिमाचल में कुल 55.07 लाख वोटर हैं. जिसमें 27 लाख 80 हजार पुरुष और 27 लाख 27 हजार महिलाएं हैं. जो चुनाव में उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में आज सीएम योगी और जेपी नड्डा देंगे बीजेपी के चुनावी प्रचार को धार, हमीरपुर और ऊना में प्रियंका गांधी की रैली, जानें पूरा कार्यक्रम?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *