April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

विराट कोहली ने एम एस धोनी को दिया फॉर्म में वापसी का श्रेय, माही द्वारा कही गयी बातों का किया खुलासा

0
Virat Kohli

T20 World cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने बल्ले से लगातार धूम मचा रहे हैं. एशिया कप से फॉर्म में वापसी करने वाले विराट (Virat Kohli) वर्ल्ड कप में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है.

विराट ने अपने इस शानदार प्रदर्शन के पीछे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का हाथ बताते हुए उनके तारीफ में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि जब उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं आ रहे थे और वो स्ट्रगल कर रहे थे तब एम एस धोनी ने उनसे क्या कहा था.

एम एस धोनी जैसा सीनियर होना बड़ी बात- विराट

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के मुताबिक एम एस धोनी जैसा सीनियर होना उनके लिए काफी बड़ी बात है. विराट ने कहा कि, जब वो रन बनाने के लिए जूझ रहे थे और स्ट्रगल कर रहे थे. उस समय एम एस धोनी एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने उन्हें अच्छा सन्देश दिया था और वो इसकी काफी कद्र भी करते हैं. विराट ने कहा,

एम एस धोनी ही केवल वो शख्स थे जिन्होंने उस समय मेरे साथ सही में बात की. मई खुद को काफी भाग्यशाली मानता हूँ कि, ऐसे सीनियर प्लेयर के साथ मेरा बॉन्ड इतना मजबूत है. हमारे बीच आपस में काफी अच्छी समझ है और हम एक दोस्त से कहीं ज्यादा हैं. उन्होंने अपने मैसेज में मुझसे यही कहा. मैंने हमेशा उस व्यक्ति की तरफ देखा जो काफी कॉन्फिडेंट हो, मानसिक रूप से काफी मजबूत हो और किसी भी हालात से बाहर निकल सके

पुराने रंग में नजर आ रहे हैं कोहली

Virat Kohli

काफी समय तक ख़राब फॉर्म के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रहे विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप में पुराने लय में नजर आ रहे हैं. विराट (Virat Kohli) टूर्नामेंट में अभी तक खेले 5 मुकाबलों में 123 की औसत से सबसे ज्यादा 246 रन बना चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर है . इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारी खेली है.

उससे पहले खराब फॉर्म के चलते उनकी काफी आलोचना हुई थी. यहाँ तक कि उन्हे टीम से बाहर करने की भी मांग की जा रही थी. हालाँकि, एशिया कप 2022 के दौरान उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी लगाया.

यह भी पढ़ें :  सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *