April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

लोकसभा चुनाव 2024 तक बढ़ाया जा सकता है जेपी नड्डा का कार्यकाल, विपक्ष की बढ़ सकती है टेंशन

0
JP Nadda

Lok Sabha Election 2024: अगले साल देश में लोकसभा का चुनाव होना है. जिसे लेकर अभी से सभी पार्टी तैयारियों में जुट गई हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस में अध्यक्ष चुनाव को लेकर इस समय सियासी बवाल मचा हुआ है. वहीं इस बीच बीजेपी में अध्यक्ष पद (BJP President) को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. बता दें कि मौजूदा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल 19 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा है. वहीं, इस बीच यह खबर सामने आई है कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) तक उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है.

इन पदों पर रह चुके हैं जेपी नड्डा

JP Nadda

बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) 20 जनवरी 2020 से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाले हुए हैं. इससे पहले जेपी नड्डा जून 2019 से जनवरी 2020 तक बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष रहे थे. वहीं, नड्डा से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. जेपी नड्डा इससे पहले मोदी सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री भी रह चुके हैं. साथ ही वे हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य भी हैं. इससे पहले, वह हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. बीजेपी उनकी इस योग्यता को देखते हुए उन्हें Lok Sabha Election 2024 तक उनके सेवा का विस्तार किया जा सकता है.

नीतीश भी कर रहे विपक्ष को साधने की तैयारी

Nitish Kumar

बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024 ) को लेकर विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं. कल रविवार को ही उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ 10 जनपथ पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. वहीं, इससे पहले वह दिल्ली दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और सिताराम येचुरी समेत अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी.

इस साल 2 राज्यों में होना है विधानसभा चुनाव

JP Nadda

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024 ) से पहले इसी साल 2022 में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है. इसके अलावा 2023 में राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भी विधानसभा चुनाव होगा. जिसे देखते हुए भाजपा ने जेपी नड्डा (JP Nadda) पर भरोसा जताते हुए 2024 तक उनके कंधे पर जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है. यदि उनके अबतक के कार्यकाल पर नजर डाले तो इस दौरान बीजेपी को काफी फायदा हुआ है. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए बीजेपी ने अनेक राज्यों में सरकार बनाने में कामयाब रही है. ऐसे में उनके कार्यकाल बढ़ने पर विपक्ष की टेंशन बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस संकट पर विपक्ष ले रहा मजे , केंद्रीय मंत्री ने चार साल पुरानी तस्वीर शेयर कर कहा- ‘कृपया पहले इन्हें जोड़ ले’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *