May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘मुझे सिंगल लेने के लिए बोलते रहना वरना मै उड़ा दूंगा’, ईशान किशन ने अपने दोहरे शतक को लेकर किया बड़ा खुलासा

0
Ishan Kishan

Ishan Kishan Double Century: बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs BAN) में भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. हालाँकि चट्टोग्राम में खेले गए आखिरी वनडे में टीम इंडिया ने 227 रनों की एक बड़ी जीत हासिल कर सीरीज का अंत जीत के साथ किया.

इस मैच में भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दोहरा शतक लगाया है. ईशान ने अब अपनी इस जबरदस्त पारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

ईशान किशन का बड़ा खुलासा

Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बताया है कि वो छक्का लगाकर दोहरा शतक पूरा करना चाहते थे. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की वजह से उन्होंने एक-एक रन लेकर अपने 200 रन पूरे किए. सोनी लिव पर एक चैट शो के दौरान ईशान ने अपने दोहरे शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

मैं जब 197 पर था, तो मुझे लगा कि मुस्तफिजुर एक स्लोअर बॉल डालेगा और मैं उस पर आगे बढ़कर छक्का मार दूंगा. लेकिन मैं इस मौके को गंवाना नहीं चाहता था. इसलिए मैंने विराट भैय्या को बोला कि आप मुझे बोलते रहना कि सिंगल ले, सिंगल ले वरना मैं उड़ा दूंगा. वो मुझे बस याद दिला रहे थे कि सिंगल लेना है. मुझे खुशी में याद ही नहीं रहा कि कौन कहां है. विराट भाई पीछे थे तो उन्होंने बोला कि बल्ला मुझे ना मार दे.

बने सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

Ishan Kishan

आखिरी वनडे में चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह पारी की शुरुआत करने आए ईशान किशन (Ishan Kishan) 131 गेंद पर 210 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए. इस दौरान वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंद पर अपना दोहरा शतक पूरा किया. अब वो वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज ओपनर क्रिस गेल को पीछे छोड़ा है. गेल ने ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में 138 गेंद पर दोहरा शतक लगाया था.

यह भी पढ़ें : जयदेव उनादकट को लेकर दिग्गज भारतीय की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलने के नहीं है चांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *