May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जयदेव उनादकट को लेकर दिग्गज भारतीय की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलने के नहीं है चांस

0
Jaydev Unadkat

IND vs BAN: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की लम्बे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है. उन्हें बांग्लादेश दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चोटिल मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है.

उनादकट (Jaydev Unadkat) को घरेलु क्रिकेट में किए गए शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. हालाँकि, अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि, उनादकट को शायद एक भी मुकाबले में खेलने का मौका ना मिले.

घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

Jaydev Unadkat

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने 2010 में भारत के लिए एकमात्र टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में खेला था और इसके बाद उन्हें खेल के इस समसे लम्बे प्रारूप में मौका नहीं मिला था. घरेलु क्रिकेट में उनका हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. 2019-20 के रणजी सीजन में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 10 मैचों की 16 पारियों में 67 विकेट अपने नाम किए थे.

उनके इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है. हाल ही में संपन्न हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में उन्होंने 10 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे और अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में एक अहम भूमिका निभायी. इसी कारण उन्हें टेस्ट टीम में चुना गया.

शायद ही मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका- दिनेश कार्तिक

Jaydev Unadkat

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) को लगता है कि, उनादकट (Jaydev Unadkat) को टीम में भले ही चुन लिया गया हो, लेकिन उन्हें पूरे सीरीज में खेलने का मौका शायद ही मिले. क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा ‘इस बात के काफी चांस हैं कि उन्हें सीरीज के एक भी मैच में मौका ना मिले और ये ठीक भी है. क्योंकि, टीम में उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं.

कार्तिक ने आगे कहा, उनादकट को उनके अच्छे परफॉर्मेंस का ईनाम मिला है. उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक बार फिर सफेद शर्ट सौंपी गई है. इसके काफी ज्यादा मायने हैं. हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी और बुमराह टीम में वापसी करेंगे तो वो स्क्वाड का भी हिस्सा नहीं हो पाएंगे. लेकिन इससे आगे बढ़ना होगा.

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं होंगे रोहित, स्क्वाड में किये गए 3 बड़े बदलाव, जडेजा शमी पूरे सीरीज से बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *